Sports
TATA will pay 500 crore to BCCI as Title sponsor of Indian premier league | TATA फिर बना IPL टाइटल स्पॉन्सर, हर साल BCCI को देगा 500 करोड़

नई दिल्लीPublished: Jan 20, 2024 06:23:31 pm
टाटा के अलावा आदित्य बिड़ला ग्रुप (ABG) ने राइट्स खरीदन में दिलचस्पी दिखाई। एबीजी ने 2500 करोड़ की बोली लगाई। वहीं, टाटा ग्रुप राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए एबीजी जितनी रकम देने पर राजी हो गया।
Indian premier league Title sponsor: टाटा ग्रुप एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का टाइटल स्पॉन्सर बना गया है। टाटा ने 2500 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाते हुए अगले पांच सालों के लोए टाइटल स्पॉन्सरशिप के राइट्स खरीद लिए हैं। इसका मतलब है टाटा बीसीसीआई को प्रति सीजन 500 करोड़ रुपये देगा।