Rajasthan
Oath taking ceremony of Leanes Club completed | लीनेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, जरूरतमंदों की हुई मदद
जयपुरPublished: Jan 16, 2023 08:21:46 pm
लीनेस क्लब जयपुर मुख्य का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष शोभा भार्गव और सचिव आशा खाखोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजसिको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा रहे। इस मौके पर शपथ विधि अधिकारी ललिता मेहता ने दिलाई।

लीनेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
जयपुर। लीनेस क्लब जयपुर मुख्य का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष शोभा भार्गव और सचिव आशा खाखोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजसिको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा रहे। इस मौके पर शपथ विधि अधिकारी ललिता मेहता ने दिलाई। समारोह में आर्किटेक्ट रश्मि गुप्ता एवं कनक डांडिया भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में करीब दो लाख रूपए के लाइव प्रोजेक्ट किए गए।