हाई स्पीड इंटरनेट से भी बढ़ रहा मोटापा ! आखिर ऐसा क्यों हो रहा, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा

High Speed Internet Causing Obesity: आज के जमाने में अधिकतर काम इंटरनेट के जरिए किए जाते हैं. दुनियाभर में लगातार इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं. कुछ साल पहले तक लोग 3G और 4G इंटरनेट चलाना पसंद करते हैं, लेकिन अब 5G का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. जल्द ही इससे भी ज्यादा तेज इंटरनेट आ सकता है. इंटरनेट के अनगिनत फायदे हैं, लेकिन इसकी लत लग जाए, तो सेहत को नुकसान हो सकता है. एक हालिया स्टडी में खुलासा हुआ है कि हाई-स्पीड इंटरनेट के चलते ऑस्ट्रेलिया में मोटापे की रफ्तार बढ़ रही है.
वैज्ञानिकों ने नई स्टडी में दावा किया है कि ऑनलाइन गेमिंग और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लगातार वीडियो देखने जैसी इंटरनेट एक्टिविटीज के कारण ऑस्ट्रेलिया में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है. हाई स्पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन की वजह से लोग वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम शारीरिक गतिविधि को पूरा करने की संभावना कम हो जाती है. इसकी वजह से लोग फिजिकल एक्टिविटी नहीं कर पाते हैं और उनके खाने की रफ्तार बढ़ जाती है. इससे मोटापा भी बढ़ने लगता है. फिलहाल यह दावा ऑस्ट्रेलिया को लेकर किया गया है, लेकिन यह बात सभी पर लागू हो सकती है.
मेलबर्न की मोनाश यूनिवर्सिटी द्वारा की गई स्टडी के लीड ऑथर क्लॉस एकरमैन ने कहा कि हाई स्पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन तक पहुंच से लोगों की फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है, जिसका असर उनकी सेहत पर देखने को मिलता है. मोनाश यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी और आरएमआईटी यूनिवर्सिटी की शोध टीम ने मोटापे पर हाई-स्पीड इंटरनेट के प्रभाव का पता लगाने के लिए 2006-2019 की अवधि को कवर करते हुए ऑस्ट्रेलिया में व्यापक घरेलू, आय और श्रम गतिशीलता सर्वेक्षण के आंकड़ों का विश्लेषण किया था.
शोधकर्ताओं की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के नेशनल ब्रॉडबैंड नेटवर्क को अपनाने की दर में एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी मोटापे के मामलों में बढ़ोतरी से जुड़ी है. हाई-स्पीड इंटरनेट को इस्तेमाल करते समय बार-बार स्नैक्स खाने की इच्छा बढ़ जाती है. इंटरनेट ने वस्तुओं और सेवाओं तक पहुंच को आसान बना दिया है, जिससे शारीरिक रूप से काम करने की आवश्यकता कम हो गई है. इसके साथ ही इंटरनेट ने दोस्तों और परिवार के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलने की आवश्यकता को कम कर दिया है, जिसका सीधा असर सेहत पर पड़ रहा है.
दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि 2022 में 65.8 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई वयस्क या तो अधिक वजन वाले या मोटे थे, जबकि 2012 में यह आंकड़ा 62.8 प्रतिशत था. संघीय सरकार की 2022 की राष्ट्रीय मोटापा रणनीति ने अनुमान लगाया है कि मोटापे के कारण 2018 में ऑस्ट्रेलियाई समुदाय को 11.8 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (7.7 बिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ था.
यह भी पढ़ें- जवानी में रोज रात को करें यह काम, मौज में कटेगा बुढ़ापा ! वैज्ञानिकों ने खोज लिया आसान तरीका
Tags: Health, Internet Speed, Trending news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 16:31 IST