Osian Bus Car Accident Jodhpur – One Dead, 10 Injured, Police Rescue Ongoing.

Last Updated:October 27, 2025, 09:24 IST
Jodhpur: ओसियां में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. बस और कार की भिड़ंत में बस पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हुए. गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया, पुलिस ने मौके पर राहत कार्य शुरू किया और यातायात बहाल किया.
ओसियां (जोधपुर): जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. सोमवार सुबह ओसियां-फलोदी रोड पर एक निजी बस और कार की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक यात्री घायल हुए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने से आ रही कार से टकरा गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे पलट गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की. दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत सहायता पहुंचाई गई.10 से अधिक घायल, कई की हालत गंभीर, एक की मौत
सूत्रों के अनुसार, हादसे में करीब 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से 10 गंभीर घायलों को जोधपुर एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया. ओसियां पुलिस ने कार सवार एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है, जिसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है.
ओसियां पुलिस मौके पर, राहत कार्य जारीघटना की सूचना मिलते ही ओसियां थाना अधिकारी नाथूसिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. बस और कार दोनों ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. पुलिस ने वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात सुचारु किया.
जांच जारी, रफ्तार बनी हादसे की वजहपुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग हादसे की मुख्य वजह लग रही है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने इस मार्ग पर वाहन चालकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 27, 2025, 09:24 IST
homerajasthan
Jodhpur: ओसियां में बस-कार की भिड़ंत, एक की मौत, 10 से अधिक घायल



