Sports

ODI World Cup 2027: रोहित-विराट अकेले नहीं… टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों पर लटक रही तलवार! 2027 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल!

Last Updated:October 13, 2025, 08:32 IST

ODI World Cup 2027: अक्टूबर-नवंबर 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले हैं. 2003 के बाद ये दूसरी बार होगा जब दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करेंगे.रोहित शर्मा

<strong>रोहित शर्मा (Rohit Sharma)</strong><br />1987 में पैदा हुए रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे. उम्र ही एकमात्र ऐसा पैमाना है, जिसके मद्देनजर भारतीय बोर्ड ने उन्हें हटाकर शुभमन गिल को नया कप्तान चुना. वैसे भी समय-समय पर हिटमैन की फिटनेस पर सवाल उठते रहे हैं. रोहित अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं काफी हद तक 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्लियर हो जाएगा.

विराट कोहली

<strong>विराट कोहली (Virat Kohli)</strong><br />दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में शुमार विराट कोहली टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. अब उनके पास सिर्फ एक ही फॉर्मेट यानी 50 ओवर का प्रारूप ही बचा है. 2027 तक विराट भी 38-39 साल के हो जाएंगे. लेकिन कोहली इतने फिट है, जितना 18 साल का कोई नौजवान नहीं होगा पर ODI में उतना मोटिवेशन बचा रहेगा या नहीं, ये सवाल है. कोहली का भी अगला वर्ल्ड कप खेलना ऑस्ट्रेलिया दौरा और फिर चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा.

शमी और जडेजा

<strong>मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)</strong><br />कागजों पर मोहम्मद शमी की उम्र भले ही 1990 हो, लेकिन उनकी फिटनेस कुछ और ही कहती है! शमी का शरीर अब सर्जरी और वर्कलोड मैनेजमेंट नहीं कर पा रहा. बीते कुछ साल में बुमराह के बाद शमी ही भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं. मगर वह अपनी इंजरी से ही नहीं उबर पा रहे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न चुना गया तो वह बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में दम दिखाने को तैयार हैं. शमी कई बार कह चुके हैं कि वह अगला वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट सिराज और हर्षित राणा जैसे युवाओं को मौका देना चाहती है.

Ravindra Jadeja

<strong>रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)</strong><br />वैसे तो जडेजा की फिटनेस भी कमाल की है, लेकिन रोहित-विराट की तरह उन्होंने भी साल 2024 में वर्ल्ड कप जीतते ही टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए स्क्वॉड में न चुना जाना ही इस बात का संकेत है कि अब सिलेक्टर्स की नजर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर पर ज्यादा है. ऐसे में अगर आपको 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में इस ऑलराउंडर का नाम नजर न आए तो चौंकिएगा मत!

Rishabh Pant, Rishabh Pant comeback news, Rishabh Pant miss Australia tour, Rishabh Pant may not include Australia tour, india vs Australia , india tour of Australia, IND vs AUS, Rishabh Pant Injury, Rishabh Pant miss Australia white ball series, ऋऋष पंत, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

<strong>ऋषभ पंत (Rishabh Pant)</strong><br />लिस्ट में सबसे आखिरी नाम ऋषभ पंत का है. भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार ऋषभ पंत इंजरी से जूझ रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जगह नहीं मिली. वैसे भी वह भारत के वाइट बॉल फॉर्मेट में अब टीम की पहली पसंद नहीं रहे. मैनेजमेंट उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ही खिलाता है. टी-20 में उनकी जगह नहीं बनती और अब वनडे सीरीज में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा होंगे. प्लेइंग इलेवन में राहुल का चुना जाना तय होता है, ऐसे में उनसे ही विकेटकीपिंग करवाई जा सकती है.

First Published :

October 13, 2025, 08:32 IST

homesports

रोहित-विराट अकेले नहीं…इन खिलाड़ियों पर भी लटकी तलवार! 2027 WC खेलना मुश्किल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj