Odisha Crime News: संबलपुर में लापता लड़की का शव मिला, दुष्कर्म और हत्या का आरोप

Last Updated:March 25, 2025, 02:13 IST
Odisha News: ओडिशा के संबलपुर जिले में 17 वर्षीय लड़की का शव जंगल में मिला, जो 20 मार्च से लापता थी. परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया. एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है.
पुलिस ने लड़की की हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)
संबलपुर. पहले लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर से फरार हो जाती है. फिर लड़की के माता-पिता पुलिस में लड़की के लापता होने का मामला दर्ज कराते हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद जब पुलिस को छानबीन के दौरान लड़की का मोबाइल फोन मिलता है तो सभी हैरान रह जाते हैं. यह मामला है ओडिशा में संबलपुर जिले का, जहां एक जंगल से 17 वर्षीय उस लड़की का सड़ा गला शव मिला जो 20 मार्च से लापता थी और उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. लड़की की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
बरगढ़ जिले में अपने घर से 20 हजार रुपए नकद लेकर अपने एक ब्वॉयफ्रेंड के साथ भागी लड़की का शव संबलपुर से सटे हीराकुंड इलाके के जंगल में मिला. लड़की के परिजन ने उसका कहीं पता नहीं लगने पर बरगढ़ टाउन पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को बुर्ला से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में ट्रैक किया. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को उसके शरीर पर चोटों के कई निशान मिले, जिससे यह संकेत मिलता है कि उस पर क्रूर हमला किया गया था.
Location :
Sambalpur,Odisha
First Published :
March 25, 2025, 02:13 IST
homenation
जंगल में मिला लड़की का मोबाइल फोन, वहां का हाल देखते ही पुलिस के उड़े होश