Odisha Health Minister Naba Das succumbs to injuries hours after he was shot | ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास का निधन, ASI ने मारी थी गोली
नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2023 08:38:57 pm
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास का इलाज के दौरान निधन हो गया है। आज दोपहर झारसुगुड़ा में ASI गोपालदास ने गोली मारी थी। गोली मारने वाले ASI की पत्नी ने कहा है कि वह मेंटल डिसऑर्डर की दवाई ले रहा था।
Odisha Health Minister Naba Das succumbs to injuries hours after he was shot
ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नाबा किशोर दास ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उन्हें दोपहर 1 बजे के आसपास झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में ASI गोपालदास ने मार दी थी। नाबा किशोर दास को सीने में दो गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए भुवनेश्वर के अपोलो हास्पिटल ले जाया गया था। जिस समय यह वारदात हुई उस समय मंत्री नाबा किशोर दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वह कार की आगे की सीट पर बैठे हुए थे और अपने समर्थकों से मिलने के लिए जैसे ही नीचे उतरे तो ASI ने गोली मार दी।