Rajasthan
Officers misled the Chief Minister in the Annapurna kit case | अन्नपूर्णा किट मामले में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गुमराह किया, कार्रवाई होः खाचरियावास
जयपुरPublished: Jun 14, 2023 10:01:50 pm
अन्नपूर्णा किट को खाद्य विभाग की बजाए सहकारिता विभाग को दिए जाने पर सवाल खड़े करते हुए खाचरियावास ने कहा कि मैंने पहले इसे गलत निर्णय बताया था और अब साफ हो गया है कि सहकारिता विभाग के अधिकारी अन्नपूर्णा किट देने के मामले में फेल साबित हुए हैं।
,,
जयपुर। अन्नपूर्णा किट के बदले अब सीधे खातों में पैसे ट्रांसफर के मामले को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निशाने पर लिया है। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि अधिकारियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री को गुमराह किया था और अब ऐसे अधिकारियों पर मुख्यमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए। खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री भी कहते हैं कि हर गलती सजा मांगती है तो गलती करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करें।