ipl tim david virat rcb I बैंगलुरु में कपड़े उतारकर वो भागने लगा, खाली स्टेडियम में कौन कांड कर गया

Last Updated:May 16, 2025, 13:56 IST
आईपीएल शनिवार से शुरु हो रहा है जिसकी खुशी फैंस के बीच में तो समझी जा सकती है पर आरसीबी टीम का एक खिलाड़ी मैदान पर कपड़ा उतार कर भागने लगे तो लगेगा कि वाकई टूर्नामेंट शुरु होने वाला है. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर…और पढ़ें
टॉप पर चल रही बेंगलुरु के खिलाड़ी टिम डेविड ने बारिश में जमकर नहाया
हाइलाइट्स
टिम डेविड ने बारिश में कपड़े उतारकर मस्ती की.आरसीबी टीम प्रैक्टिस सेशन के दौरान बारिश में भीगी.आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने के करीब, 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर.
नई दिल्ली. ब्रेक के बाद आईपीएल की तैयारी में सारी टीमें वापस मैदान पर पहुंच चुकी है और शिद्दत के साथ पसीना बहा रही है. सीरियस तैयारी के बीच में कुछ ऐसे पल भी होने चाहिए जो टीम में टेंशन को थोड़ा कम कर दे और खिलाड़ियों के चेहरे पर कुछ पल के लिए सहीं मुस्कान नजर आए. शनिवार को कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होने वाले मैच से पहले एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसको देखकर कोई भी हंसी नहीं रोक पाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
गुरुवार की शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम एम चिन्नास्वामी में प्रैक्टिस सेशन चल रहा था तभी तेज बारिश आ गई. सभी आरसीबी प्लेयर्स अपनी किट बैग लेकर बाहर चले गए पर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर टिम डेविड ऐसी बारिश देखकर खुद को रोक नहीं पाए. वह मैदान के बीचों बीच आ गए और बच्चों की तरह नहाने लग गए, उन्होंने अपनी ड्रेस उतार दी और ग्राउंड में जमा पानी के बीच लोटपोट होने लगे.
बारिश के नशे में डूब गए डेविड
RCB को एक तो टेबल में 16 अंकों के साथ टॉप पहुंचने का नशा दूसरे अपने मैदान पर ब्रेक के बाद खेलने का सुकून . ये दोनों एक साथ मिल जाए तो खिलाड़ियों के उपर खुमारी तो नजर आएगी ही. मैच वाले दिन भी बेंगलुरु में बारिश की संभावना है, पिछले कई दिनों से यहां बारिश हो रही है. आरसीबी प्लेयर्स ऐसे मौसम से बिलकुल दुखी नहीं हैं, क्योंकि अगर बारिश के कारण मैच रद्द भी हुआ तो टीम प्लेऑफ में अपना टिकट कन्फर्म कर लेगी जबकि कोलकाता दौड़ से बाहर हो जाएगी. टिम डेविड ने बारिश में यहां खूब मस्ती की, वह बारिश में दौड़ लगा रहे थे, पानी में डाइव लगाकर एन्जॉय कर रहे थे. टिम डेविड को यूं नहाता देख आरसीबी के अन्य खिलाड़ी भी हंस रहे थे, जिसके बाद वह ड्रेसिंग रूम लौटे तो कई खिलाड़ियों ने तालियां बजाई तो कई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. आपको बता दें कि टिम डेविड के साथ फिल साल्ट, आईपीएल मैचों के लिए भारत लौट आए हैं, जो टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद वापस लौट गए थे. विराट कोहली, रजत पाटीदार समेत सभी भारतीय प्लेयर्स ने टीम को ज्वाइन कर लिया है. कुछ विदेशी खिलाड़ी जल्दी टीम को ज्वाइन करने वाले हैं.
Tim David ❌Swim David ✅
Bengaluru rain couldn’t dampen Timmy’s spirits… Super TD Sopper came out in all glory. 😂
This is Royal Challenge presents RCB Shorts. 🩳🤣#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/PrXpr8rsEa
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 16, 2025