Oh My God…गैंग रेप, मर्डर और पिंडदान, पर अब जिंदा निकली लड़की, कहानी सुन आप हो जाएंगे हैरान! उलझ गई पुलिस

हाइलाइट्स
मरा समझ जिसका पिंडदान कर दिया वो अब लड़की जिंदा निकली.नाबालिग लड़की बोली-डर के कारण मां के रिश्तेदार के घर चली गई, दूसरी लड़की के शव की पहचान को लेकर उलझी मोतिहारी पुलिस.
अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में पिछले महीने गैंग रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था. मुफ्फसिल थाना के मनरेगा पार्क के पास एक लड़की का शव मिला था. जिस लड़की को सभी मरा हुआ समझ रहे थे, उसे पुलिस ने मंगलवार रात करीब 8 बजे के करीब जिंदा बरामद किया है और बुधवार को इस कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले की जो कहानी सामने आई है वह काफी हैरान करने वाली है. गैंगरेप, मर्डर फिर पिंडदान और इसके बाद लड़की के जिंदा सामने आने की बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सवाल यह कि जिस लड़की के शव की पहचान पीड़िता के परिजनों ने की थी, वो किसका था? जब लड़की की हत्या हुई ही नहीं तो गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने गैंगरेप के बाद मर्डर की बात क्यों कबूली की?
बता दें कि लड़की के परिजनों ने उसका गया मुक्ति धाम में पिंडदान तक कर दिया था. लेकिन अब लड़की ने जो जानकारी दी है वह इस मामले को और भी उलझा देती है. बकौल लड़की वह अपने घर से 16 जून की रात कुरकुरे चिप्स खरीदने के बहाने निकली थी. बॉय फ्रेंड नौशाद राजा से मिलने के लिए जा रही थी, लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने मारपीट की, जहां से अपने बॉय फ्रेंड के साथ भाग निकली. इसी बीच ग्रामीण मुन्ना पासवान के घर पहुंची. मुन्ना के पड़ोसी उसे वहां से जबरन टैंपो पर बिठा कर ले गए और बारी-बारी से रेप किया. फिर वहां से उसे छतौनी ले जा कर छोड़ दिया. वहां से बस पकड़ कर उक्त लड़की तुरकौलिया में मां के रिश्तेदार यहां चली गई.
लड़की बताती रही और पुलिस उलझती गई!लड़की ने आगे बताया कि जब वह तुरकौलिया पहुंची तो वहां से उसे रास्ते का पता नहीं चल पा रहा था. रास्ते में स्थानीय संजय सहनी की पत्नी की नजर पड़ी तो उसने बुला लिया और कर अपने घर ले गई. वहां पर उससे घर के बारे में पूछा, तो सब बताया. लेकिन, घर वालों को बताने से मना कर दिया. दस दिन के बाद उसने पापा के फोन पर फोन किया, लेकिन पापा ने रॉंग नंबर कह कर रख दिया. इसके बाद से वह डर से घर नहीं आ रही थी. इस मामले में चौंकाने वाली बात है कि लड़की के पिता ने कॉल आने की बात से इनकार किया है.
नाबालिग और कुरकुरे का घुरपेंच कनेक्शन!बता दें कि आरोप के अनुसार, 16 जून की रात घर से कुरकुरे लेने निकली नाबालिग के साथ चार दोस्तों ने मिल कर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में 19 जून को नाबालिग की मां के आवेदन पर नगर थाना की पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. इसी बीच 22 जून को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धनौती नदी से एक लकड़ी का शव बरामद किया था. जिस शव को 29 जून को नाबालिग के परिजन ने अपने बेटी का शव बताया था इसके बाद मामले ने तtल पकड़ लिया था.
गैंग रेप का आरोप और छापेमारी एवं गिरफ्तारीइस मामले में पुलिस ने आरोपी गुड्डू साह को सीतामढ़ी से पकड़ा, जिसने अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया था. आरोपी ने पुलिस को बताया था कि चारों दोस्त ने मिल कर रेप किया था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद उन लोगों ने उसी के दुपट्टा में लपेट कर धनौती नदी में ले जा कर कुम्ही यानी जलकुंभी में छिपा दिया था. पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी थी, जिसके बाद रंजन पासवान ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था.
…तो वह किस लड़की का शव था!इधर, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने लगातार तलाश जारी रखी थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक लकड़ी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कमिटी चौक के पास संजय सहनी के घर पर है. इसके बाद अपने गुप्तचर से सूचना का सत्यापन किया गया. पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद वहां पहुंचने पर वह लकड़ी मिली, जहां से उसे थाना लाया गया. हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि पुलिस ने किस लड़की का शव बरामद किया था.
उलझाऊ केस और तफ्तीश का नया एंगल!फिलहाल, आरोपी मनीष पासवान और अमर कुमार फरार है. जबकि, आरोपी रंजन पासवान, गुड्डू साह और लड़की का प्रेमी नौशाद राजा जेल में है. वहीं, लड़की की मां अपनी बेटी के वापस मिलने को लेकर खुशी जाहिर कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर जिंदा लड़की का पिंडदान और दूसरे लाश की पहचान बेटी रूप में करना, यह भी समझ से परे है. वहीं, एएसपी शिखर चौधरी ने कहा कि इस मामले में पहले से ही दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज है, लेकिन लड़की मिलने के बाद पुलिस अन्य एंगल से भी जांच करेगी.
Tags: Bihar News, Bizarre news, East champaran, Motihari news
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 21:32 IST