बाप रे बाप… शिखर धवन ने मचाया कोहराम, जमकर की गेंदबाजों की धुनाई, 49 गेंदों में जड़ा शतक
नई दिल्ली. सूरत में खेले जा रहे बिग क्रिकेट लीग (Big Cricket League) गेम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawa) ने मंगलवार (17 दिसंबर) को शानदार शतक जड़ा. अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी क्रिकेट फैंस को उन्होंने अपना पुराना रुप दिखाया. धवन ने यूपी ब्रिज स्टार्स के खिलाफ बिग क्रिकेट लीग में अब तक का सबसे तेज शतक जड़ते हुए महज 49 गेंदों में सेंचुरी ठोकी.
इस स्टाइलिश बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 63 गेंदों में 119 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर से अपने बल्ले से धमाल मचा दिया. धवन का स्ट्राइक रेट इस दौरान 188.89 का था. अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 5 बड़े छक्के लगाकर शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया. अपने साथी और दूसरे सलामी बल्लेबाज समीउल्लाह शिनवारी के साथ मिलकर धवन ने ब्रिज स्टार्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 98 गेंदों में पहले विकेट के लिए 207 रन जोड़े.
कप्तान धवन के आउट होने के बाद शिनवारी ने अपनी शानदार स्पीड जारी रखी और उन्होंने एक धमाकेदार शतक भी लगाया. इस सलामी बल्लेबाज ने मात्र 46 गेंदों में 111 रन बनाकर अपनी टीम को 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की. जवाब में यूपी ब्रिज स्टार्स की टीम केवल 219/6 रन ही बना सकी और 52 रनों से मैच हार गई. धवन का मैच जिताने में अहम योगदान रहा.
धवन ने इसी साल लिया था संन्यासपूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी. शिखर ने अपने संन्यास की घोषणा 24 अगस्त को की थी. धवन ने भारत की तरफ से 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं. टेस्ट में 7 शतक के साथ उनके नाम 2315 हैं जबकि वनडे में 17 शतकीय पारी की बदौलत 6782 रन बनाए हैं.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 20:58 IST