‘बाप रे बाप! बेटा-बेटी की शादी नहीं किए, जान दे देंगे!’ कार्यकर्ता का यह दर्द क्या तेजस्वी के अरमानों को धो देगा?

Last Updated:October 19, 2025, 17:45 IST
Bihar Chunav RJD Madan Shah Protest: आरजेडी के मदन साह ने मधुबन सीट पर टिकट न मिलने पर लालू यादव के आवास के बाहर भावुक प्रदर्शन किया. साह ने तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव व इंजीनियर सुनील पर टिकट बेचने का आरोप लगाया.
ख़बरें फटाफट
लालू यादव के घर के बाहर कुर्ता फाड़ प्रदर्शन.
पटना. ‘जा रहे हैं मर जाएंगे. लालू यादव बोले थे हमक टिकट देने के लिए. मधुबन विधानसभा से हैं. बाप रे बाप 2020 में 2000 वोट से हमको हराया गया. लालू यादव बोले बौआ तू लड़ियो इलेक्शन, बाप रे बाप हम मर जाएंगे. बेटा-बेटी की शादी हम नहीं किए. दलाल को जो टिकट दिया है. संजय यादव अरे बाप रे बाप 2 करोड़ 17 लाख रुपया लिया है. संजय यादव और इंजीनियर सुनील ने पैसा लिया है. लालू जी हमारे गुरु हैं, गुरु हैं. लालू जी के लिए प्राण दे देंगे.’ बिहार चुनाव की गहमागहमी के बीच राजनीति के नेपथ्य में दबे एक कार्यकर्ता का दर्द उस वक्त फूट पड़ा, जब उसे उसकी निष्ठा का फल नहीं मिला. आरजेडी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और मधुबन विधानसभा सीट से प्रबल दावेदार मदन शाह ने टिकट नहीं मिलने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर एक ऐसा मार्मिक प्रदर्शन किया, जो कार्यकर्ताओं के बलिदान और पार्टी के आंतरिक भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जोरदार चीख बनकर सामने आया.
हे राम..ये माना की “लालू एंड कंपनी” का तो पारिवारिक व्यवसाय है।
पर हरियाणा के यादव जी तो डाकू निकले,हरियाणा में इस तरह के भी यादव होते है..?🥺