Entertainment

ओह! तो इसलिए पाकिस्तानी स्टार्स बहा रहे घड़ियाली आंसू? कारण जान खौल उठेगा खून

Last Updated:April 24, 2025, 15:59 IST

पलगाम में आतंकवादियों ने 26 टूरिस्टों को मारा, जिससे भारत में आक्रोश है. बॉलीवुड और आमजन ने घटना की निंदा की. पाकिस्तानी एक्टर्स ने संवेदना जताई, पर मंशा पर सवाल उठे.पहलगाम पर घड़ियाली आंसू? पाकिस्तानी स्टार्स का छल-कपट बेनकाब, पता चल गया कारण!

ओह! तो इसलिए पाकिस्तानी स्टार्स बहा रहे थे घड़ियाली आंसू? कारण जान खौलेगा खून

हाइलाइट्स

पलगाम हमले में 26 टूरिस्टों की मौत.पाकिस्तानी एक्टर्स ने संवेदना जताई.फवाद खान की फिल्म की रिलीज पर रोक.

पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी हद पार कर ही दी. कश्मीर के पलगाम में 26 टूरिस्टों को आतंकवादियों ने गोलियों से भून डाला. इस घटना ने देश दुनिया के एक-एक इंसान को हिलाकर रख दिया. मगर अब भारत फुल एक्शन मोड में है. अब तक सरकार कई बड़े फैसले ले चुकी है और वह इसका इंसाफ तो लेकर ही रहेंगे. वहीं, आमजन के साथ-साथ बॉलीवुड भी इस लड़ाई में साथ आ उतरा है. पूरा सिनेमा एक साथ इस घटना की निंदा कर रहा है. वहीं, फेमस सिंगर सलीम मर्चेंट ने तो ये तक कह दिया कि आज मुसलमान होने पर भी शर्म आ रही है. जिस तरह आतंकवादियों ने चुन-चुनकर हिंदूओं को मारा. कलमा सुनाने को कहा और फिर 26 परिवार एक झटके में उजाड़कर रख दिया. ये सिर्फ 26 परिवार नहीं बल्कि पूरे देश पर वार था जिसे भारत कभी नहीं भूलेगा.

इस घटना के तार पाकिस्तान से ही जुड़े. हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के मुखौटे टीआरएफ ने ली. मतलब एक बार फिर पड़ोसी मुल्क ने भारत की पीठ में खंजर घोंपा है. इस बीच कई पाकिस्तानी एक्टर्स के पोस्ट भी देखने को मिले. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान तो अबीर गुलाल में नजर आने वाले थे लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट पर भी रोक लग गई है. उन्होंने पहलाम पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. फवाद के अलावा हानिया आमिर, सनम तेरी कसम की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी  संवेदनाएं दी थी.

फितरत पर उठे सवाल

Pakistani actors Sympathy
पहलगाम अटैक पर पाकिस्तानी एक्टर्स की प्रतिक्रिया

मगर इन तीनों के पोस्ट देखने के बाद इंडियन ऑडियंस को कुछ गड़बड़ लगी. फिर सोच विचार करने के बाद इनकी स्ट्रेटेजी का भी पता चला कि आखिर क्यों इन्हें अचानक भारत पर इतना प्यार उमड़ रहा है. फवाद, मावरा होकेन और हानिया आमिर के बीच एक बात कॉमन निकली, जिसके बाद ही इनकी मंशा पर सवाल उठने लगे.

फवाद खान का क्यों उमड़ा प्यार

ये मंशा है कि इनका भारत में काम करने की लालसा. फवाद खान ने सोशल मीडिया पर पलगाम हमले पर दुख जताते हुए कहा था कि ‘पहलगाम में हुए घिनौने अटैक की खबर सुनकर हैरान हूं. हमारी संवेदना पीड़ितों के साथ है. हम इस मुश्किल समय में प्रार्थना करते हैं, सभी परिवारों को हिम्मत मिले.’ फवाद खान की अबीर गुलाल तो रिलीज के लिए सिर पर ही है. 9 मई को ये सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. उनके साथ वाणी कपूर भी थी लेकिन फिलहाल इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. ऐसा माना जा रहा है कि फवाद खान अपनी संवेदना जताकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं. उनकी फिल्म आने वाली थी तो वह कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे.

हानिया आमिर की मंशा?

वहीं, सोशल मीडिया पर खूब छाई रहने वाली हानिया आमिर ने भी रिएक्ट किया था. वो तो पिछले लंबे समय से इंडिया में पॉपुलर होने का हर दांव खेलती आई हैं. कभी राखी सांवत पर रिएक्ट करती हैं तो कभी रैपर बादशाह संग दोस्ती झलकाती हैं. बिंदी लगाने से लेकर बॉलीवुड गाने पर दबाकर रील भी बनाती हैं. इस वजह से उन्हें यहां काफी प्यार भी मिल रहा था. वह भी इसलिए सामने आईं क्योंकि उनकी दिलजीत दोसांझ के साथ एक फिल्म आने वाली है. जो पूरी तरह बनकर तैयार है. इसका नाम है ‘सरदार जी 3’ जो जून 2025 में रिलीज के लिए शेड्यूल भी है.

इन्हें भी सीक्वल में करना है काम

वहीं सनम तेरी कसम फिल्म ने री-रिलीज में शानदार बिजनेस किया था. इस फिल्म की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वल का भी ऐलान किया. मतलब पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के लिए एक मौका हाथ लग सकता है. वह खुद कई इंटरव्यू में बोल चुकी हैं कि अगर फिल्म बनेगी तो वह काम करना चाहेंगी.

खुद के देशवासी इन्हें कोस रहे

पाकिस्तानी स्टार्स के ये घड़ियाली आंसू इसलिए भी भी लग रहे हैं क्योंकि इनके देश की जनता इन्हें खूब कोस रही है. इन सितारों के कमेंट बॉक्स में इन्हें पाकिस्तानी जनता खूब ट्रोल कर रहे हैं. कुछ ने तो ये भी कहा कि बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले पर तो इन्होंने चुप्पी साधी थी और अब ये क्यों भारत की अटेंशन हासिल कर रहे हैं.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 24, 2025, 15:59 IST

homeentertainment

पहलगाम पर घड़ियाली आंसू? पाकिस्तानी स्टार्स का छल-कपट बेनकाब, पता चल गया कारण!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj