World
old Biden should not get a second innings 86 percent Americans agree | बेहद वृद्ध बाइडन को नहीं मिले दूसरे पारी, 86 फीसदी अमरीकियों की राय

Washington: अमरीका में 86 फीसदी वयस्क मानते हैं कि 81 वर्षीय राष्ट्रपति जो बाइडन काफी वृद्ध हैं और उन्हें एक बार फिर राष्ट्रपति बनने का मौका नहीं मिलना चाहिए।
अमरीका में 86 फीसदी वयस्क मानते हैं कि 81 वर्षीय राष्ट्रपति जो बाइडन काफी वृद्ध हैं और उन्हें एक बार फिर राष्ट्रपति बनने का मौका नहीं मिलना चाहिए। एबीसी न्यूज और इप्सोस द्वारा 9 और 10 फरवरी को किए गए सर्वे में यह दावा किया गया है। ये सर्वे स्पेशल काउंसेल राबर्ट हुर की उस रिपोर्ट के बाद किया गया है जिसमें यह कहा गया था कि बाइडन एक एक सदाशयी और बुजर्गं व्यक्ति हैं, जिनकी याददाश्त कम है।