Sachin Tendulkar praised Jemimah and Harmanpreet: सचिन तेंदुलकर ने चार खिलाड़ियों के बताया जीत का स्टार, महिला टीम को फाइनल में पहुंचने पर दी बधाई

Last Updated:October 31, 2025, 08:16 IST
Sachin Tendulkar praised Jemimah and Harmanpreet: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई. जेमिमा रोड्रिगेज ने नाबाद 127 रन बनाए, सचिन तेंदुलकर ने टीम को बधाई दी.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हरा रच दिया इतिहास
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए फाइनल का टिकट पक्का किया. टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए इस मैच में 339 रन के स्कोर का पीछा कर जीत हासिल की. जेमिमा रोड्रिगेज ने नाबाद 127 रन की पारी खेली तो कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आए 89 रन. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत की जीत से झूम उठे और टीम को इसकी बधाई दी. उन्होंने चार खिलाड़ियों इस मैच का स्टार बताते हुए तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने गुरुवार 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में हुए मुकाबले में 5 विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 338 रन के विशाल स्कोर को बनाकर ऑलआउट हुई थी. नॉक आउट में इससे पहले कभी भी इतना बड़ा स्कोर किसी टीम ने हासिल नहीं किया था. भारतीय महिला टीम ने 48.3 ओवर में सिर्फ 5 विकेट गंवाकर इसे बना डाला. इस जीत में नाबाद 127 रन की पारी खेलने वाली जेमिमा का अहम योगदान रहा. उन्होंने तीसरे नंबर पर आकर टीम के लिए ये पारी खेली और जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटीं.
Fabulous victory! 🇮🇳



