Oldest pearl town in Gulf found in UAEs Siniyah Island | UAE : खोदी जमीन तो बाहर आया Oldest Pearling City
जयपुरPublished: Mar 21, 2023 01:07:14 am
पुरातत्त्वविदों को मिले समृद्ध बस्ती के सबूत
UAE : खोदी जमीन तो बाहर आया Oldest Pearling City
अबू धाबी. पुरातत्त्वविदों ने संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के उत्तरी शेखडोम (Northern sheikhdoms) में एक द्वीप पर फारस की खाड़ी (Persian Gulf) का सबसे पुराना मोती शहर (Pearling City) खोजा है। यहां मोतियों का कारोबार किया जाता था। सोमवार को पुरातत्त्वविदों (Archaeologists) ने बताया कि उम्म अल-क्वैन (Umm al-Quwain) में सिनियाह द्वीप (Siniyah Island) पर इस शहर में पाई जाने वाली कलाकृतियां (Artifacts) मिली हैं। माना जा रहा है कि एक समय यह हजारों लोगों का घर रहा होगा। यह शहर पूर्व इस्लामिक दौर (Pre-Islamic history) और छठी सदी में था। ऐतिहासिक ग्रंथों (Historical texts) में मोती वाले कस्बों का उल्लेख है। पुरातत्त्वविदों का कहना है कि फारस की खाड़ी के देशों में पहली बार उन्हें यह भौतिक रूप से मिला है।