OMG: इस फार्महाउस में घुस गया 13 फीट लंबा अजगर और फिर…
भीलवाड़ा. बढ़ती सर्दी के साथ ही जमीन के अंदर जीवन यापन करने वाले वन्यजीव और सांप धूप सेकने के लिए बाहर आ जाते हैं. वह कभी-कभी तो आबादी क्षेत्र में भी घुस जाते हैं. जानकारी के अभाव में कई लोग तो इन्हें मार भी देते हैं. अगर जागरूक व्यक्ति ऐसे जीव दिखने पर वन विभाग को सूचना दें, तो इन बेजुबान जीवों की जान बचाई जा सकती है. ऐसी ही जागरूकता से भीलवाड़ा में अजगर की जान बचाई जा सकी.
भीलवाड़ा जिले के उदयपुर रोड पर स्थित फार्महाउस में दो अजगर सांप घुस गए और देखते ही देखते वहां हड़कंप मच गया. जिसके बाद सूचना पर वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद 13 फीट 45 किलो वजनी अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया.
वहीं, दूसरा अजगर चट्टानों के अंदर से छिपकर निकल गया. वन विभाग ने आमजन से अपील भी की है कि यदि कोई वन्यजीव आबादी क्षेत्र में दिखाई दे तो उन्हें जान से न मारें बल्कि तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर वन विभाग को सूचना दें
स्नेक केचर कुलदीप सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा से उदयपुर रोड पर मुजराज टोल के पास मोहन मंगरी पर बने देबीलाल गुर्जर के फार्म हाउस पर दो अजगर घुस जाने की सूचना मिली थी. इस पर वह वन विभाग के कर्मचारियों ने साथ पहुंचे. और अजगर को ढूंढना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद 13 फीट लंबे और 45 किलो वजनी एक अजगर को रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा गया. वहीं दूसरा अजगर फार्म हाउस के पास एक चट्टान में जाकर छिप गया.
सर्दी के मौसम में धूप सेकने के लिए निकलते हैं सांप
स्नेक कैचर कुलदीप सिंह ने कहा कि अक्सर सर्दी के मौसम में जमीन के अंदर रहने वाले वन्य जीव जैसे सांप या अन्य, धूप सेकने के लिए बाहर निकलते हैं और शिकार करने के लिए आबादी क्षेत्र और खेतों में छोटे जीवों का शिकार करते हैं. हम आम जन से यही अपील करते हैं कि यदि आपको आबादी क्षेत्र में कोई वन्यजीव या सांप दिखता है तो तुरंत 9829754449 नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी पुलिस थाने और वन विभाग को सूचना दें।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 11:28 IST