OMG! ट्रक में ले जा रहे थे 1589 Kg गांजा, पिता-पुत्र गिरफ्तार, 3.5 करोड़ रुपये आंकी कीमत
सतीश कुमार
अररिया. बिहार के अररिया में नगर थाना पुलिस और डिस्टिक इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर 1589 किलो गांजा बरामद किया है. नागालैंड नम्बर के वाहन में यह गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने वाहन चालक बाप-बेटा को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि बरामद गांजा की बाजार में करीब 3 करोड़ रुपये कीमत है.
जानकारी के मुताबिक, तस्करी की यह बड़ी खेप गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार में प्रवेश कर रही थी. अररिया -पूर्णिया मार्ग नेशनल हाईवे जहाँगीर बस्ती के समीप एक ढाबा पर नगर थाना पुलिस और डीआईयू टीम ने यह कार्रवाई की है. नगर थाना पुलिस ने वाहन में भरे गांजा के 285 पैकेट बरामद किए हैं. आरोपियों ने पेट्रोल पंप के बगल एक ढाबा के पास ट्रक खड़ा किया था. इसे नगर थाना और डीआईयू की टीम ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने चालक बाप-बेटा को गिरफ्तार कर लिया है.
आपके शहर से (पटना)
क्या कहती है पुलिस
नगर थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने बताया कि दोनों आरोपी बाप-बेटा छपरा के बनियापुर निवासी हैं और इनकी पहचान मोहम्मद अब्बास और तोहिद के रूप में हुई है. दोनो आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. पूछताछ की जा रही है कि भारी मात्रा में गांजा कहां से लाया जा रहा है और कहां खपाना था. अभियान में डिस्टिक इंटेलिजेंस यूनिट की टीम और नगर थाना पुलिस शामिल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar police
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 15:04 IST