OMG: पत्नी के साथ दोस्त को बात करते देखा, गुस्साये पति ने शराब पीकर उतार दिया मौत के घाट
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) में महज शक (Doubt) के चलते एक युवक ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर तीसरे दोस्त की बेरहमी से हत्या (Murder) कर डाली. पुलिस ने महज पांच घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर तीनों आरोपियों को धरदबोचा है. आरोपियों में शामिल एक युवक ने अपनी पत्नी को दोस्त के साथ बात करते हुये देख लिया था. बस इससे उसके मन में उन दोनों के बीच अवैध संबंध (illicit relationshi) होने का शक हो गया. यह शक उसके दिल और दिमाग में इस कदर बैठा कि उसने अपने दोस्त की जान ले ली. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण मृदुल कच्छावा ने बताया कि वारदात जयपुर शहर के शिवदासपुरा थाना इलाके में शनिवार रात को हुई थी. यहां केडी इंटरनेशल कंपनी रामचन्द्रपुरा रीको एरिया में काम करने वाले भैराराम देवासी की शनिवार रात को सोते समय से लकड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी. बाद में हमलावर उसकी लाश को फैक्ट्री में डालकर चले गये थे. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. शव के पास चारों तरफ खून बिखरा हुआ था.
तीन टीमों का गठन कर की गई जांच
मौका मुआयना कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये तीन थानाधिकारियों के नेतृत्व में 20 पुलिसकर्मियों की तीन टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीम को मौके पर दो तीन व्यक्तियों के खून से सने पैरों के निशान मिले थे. इस पर एफएसएल मोबाइल युनिट, नवीन तकनीक युक्त थ्री डी कैमरा टीम और एमओबी से सबूत एकत्र करवाये. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये.
10 दिन पहले देखा था भैराराम को पत्नी से बात करते हुये
जांच में सामने आया कि भैराराम देवासी लकड़ी की फैक्ट्री में काम करता था और वह रात को भी वहीं पर रहता था. इसी कंपनी में महेश नाम युवक भी अपनी पत्नि के साथ रहता है. महेश ने करीब 10 दिन पहले अपनी पत्नि के पास भैराराम को बैठकर बात करते हुये देख लिया. इससे उसे भैराराम पर शक हो गया कि उसके उसकी पत्नी के साथ संबंध हैं. महेश ने इस बारे में अपने पत्नि से भी पूछताछ की लेकिन उसने ऐसी किसी भी बात के होने इनकार कर दिया. लेकिन महेश के मन से यह बात निकली नहीं.
पहले शराब पी फिर उतारा मौत के घाट
उसके मन में यह गहरे से बैठ गई कि उसकी पत्नी के भैराराम से अवैध संबंध हैं. इसके चलते उसने भैराराम को रास्ते से हटाने की साजिश रची. शनिवार रात को महेश ने अपने साथी राजकुमार के साथ मिलकर शराब पी. बाद में अपने एक अन्य साथी मुलायम सिंह के साथ मिलकर तीनों ने रात को सो रहे भैराराम लकड़ियों से ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या की पिक्चर साफ होने के बाद पुलिस ने महज पांच घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपी महेश कुमार समेत उसके दोनों साथियों राजकुमार और मुलायम को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jaipur news, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news