Entertainment
OMG 2 Box Office Collection Day 10 Akshay Kumar Film OMG 2 | ‘OMG 2’ की रविवार को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी वापसी, ‘गदर 2’ से टक्कर लेते हुए दिखाया कमाई का दम

OMG 2 Collection: OMG 2 के 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म की कमाई में और तेजी आई है।
OMG 2 Box Office Collection Day 10: यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिकाओं वाली ‘OMG 2’ ने दसवें दिन, रविवार को तगड़ी कमाई की है। sachnik की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अपने दूसरे रविवार यानी 20 अगस्त को 13 करोड़ का शानदार कलेक्शन करेगी। फिल्म शनिवार को ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में रविवार को फिल्म की कुल कमाई 114 करोड़ हो जाएगी।
11 अगस्त को रिलीज हुई ‘OMG 2’ ने 10 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी। ऐसे में फिल्म का दसवें दिन का कलेक्शन ओपनिंग डे से बेहतर है। फिल्म ने रिलीज के बाद लगातार अपनी एक पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनाए रखी। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 15 करोड़, तीसरे दिन यानी संडे को 17 करोड़, सोमवार को 12 करोड़, मंगलवार को 17 करोड़, बुधवार को 7 और गुरुवार को 6 करोड़ की कमाई की। इसके बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 6 करोड़ और शनिवार को10 करोड़ कमाए।