OMG 2 Controversy: फिल्म OMG 2 को लेकर धर्मावलंबियों का विरोध, मंदसौर के पुजारी और काज़ी नाराज़

शादाब चौधरी/मंदसौर. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 देश भर में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में दिखाई दे रहे हैं. इसको लेकर हिंदू संगठनों के द्वारा आपत्ति जताई जा रही है. लोगों का कहना है कि अगर इस फिल्म में हिंदू धर्म को लेकर कुछ भी गलत दिखाया गया तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसको लेकर जारी विवाद के बीच अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एस.टी हसन की प्रतिक्रिया सामने आई है. सांसद डॉ एस.टी हसन ने कहा कि पहले जो फिल्में आती थी उससे मजहबों को मजबूती मिलती थी. मोहब्बत के साथ दिलों को जोड़ने की बातें होती थी, लेकिन अब कुछ ऐसा ट्रेंड चल पड़ा है कि फिल्म वाले भी सियासत करने लगे हैं. पहले इनका काम ये नहीं था. हर वो फिल्म जो लोगो के जज्बात और धार्मिक भावनाओं को को ठेस पहुंचाती है, वो बैन होनी चाहिए.
फिल्म OMG 2 से मंदिर के पुजारी और काजी नाराज़
इस संबंध में जब मंदसौर स्थित अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी राकेश भट्ट से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि धर्म बचेगा तो हमारा देश बचेगा. आजकल देखने में आ रहा है कि सिनेमा जगत के लोगों ने धर्म का मजाक बना रखा है. OMG 2 फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान शिव के किरदार को जिस तरह दर्शाया है, वो सरासर गलत है. हिंदी सिनेमा द्वारा हर धर्म को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है हम उसकी निंदा करते हैं साथ ही समाजवादी के पार्टी के सांसद एस टी हसन ने धर्म और देश बचाने को लेकर जो बयान दिया है वह बिल्कुल सत्य है मनोरंजन क्षेत्र में धर्म को नही लाना चाहिए.
पंडित राकेश भट्ट से चर्चा के बाद मंदसौर शहर काजी आसिफ उल्लाह से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आज के माहौल में कुछ ऐसी फिल्में बन रही है जो देश का माहौल खराब कर रही है मैं फिल्म निर्माताओं से अपील करूंगा की ऐसी फिल्में ना बनाएं जिस देश की अमन-शांति भंग हो.
निश्चित ही पशुपतिनाथ मंदिर पुजारी और शहर काजी आसिफ उल्लाह दोनों ही धर्म को लेकर विवादों का वातावरण बना रही फिल्मों से काफी खफा नजर आए और दोनों ही धर्मावलंबियों ने फिल्म निर्माताओं से गुजारिश की है, कि ऐसी फिल्में ना बनाई जाए जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे.
.
Tags: Akshay kumar, Entertainment news., Local18, Mandsaur news, Mp news, OMG
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 08:54 IST