OMG: 5 दिन तक गोदाम में फंदे से लटकता रहा बुजुर्ग का शव, बदबू आई तब लोगों को पता चला
जोधपुर. सनसिटी जोधपुर शहर में एक बुजुर्ग का शव (Dead body of old man) चार-पांच दिन तक फांसी के फंदे से लटका रहा. हैरत की बात है कि शहरी इलाका होने के बावजूद किसी को इसका पता नहीं चला. चार-पांच दिन बाद जब शव दुर्गंध (Smell) मारने लगा तब लोगों को इसका पता चला. इस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाया और उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव की अभी तक पूरी तरह से शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार मामला जोधपुर शहर के रातानाडा पुलिस थाना इलाके से जुड़ा है. यहां के रेलवे स्टेडियम के पास वर्कशॉप के एक गोदाम में रविवार को दिन में एक वृद्ध का शव फंदे पर लटका हुआ मिला. शव चार पांच दिन पुराना होने से बुरी तरह से बदबू मार रहा था. स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर पुलिस वहां पर पहुंची और मौका मुआयना किया. बाद में शव को फंदे से उतरवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया.
मृतक के बारे में अभी तक नहीं मिल पाई है पूरी जानकारी
रातानाडा थानाधिकारी भरत रावत ने बताया कि पुलिस को अभी तक मृतक के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. रेलवे वर्कशॉप में ठेके लेने वाले शख्स नवीन ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया था. नवीन ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे में ठेके लेता है. उसने अपने गोदाम के लिए सुरेश नाम के एक शख्स को नौकरी पर रखा हुआ है. सुरेश के जरूरी काम होने पर वह गांव चला गया. तब उसने अपने किसी परिचित लक्ष्मण नाम के व्यक्ति को गोदाम की चौकीदारी के लिए लगा दिया था.
एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है शव
थानाधिकारी रावत ने बताया कि बुजुर्ग ने रस्सी से फंदा बनाकर छत में लगे लोहे के पाइप से फांसी लगा ली थी. शव चार पांच दिन पुराना होने से पूरी तरह खराब हो चुका है. ठेकेदार के लिये काम करने वाले सुरेश का फोन भी बंद आ रहा है. लिहाजा अभी तक शव की पूरी तरह से पहचान नहीं हो पाई है. इधर फिलहाल शव को कार्रवाई के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है. बुजुर्ग की उम्र करीब 60 साल थी.
आपके शहर से (जोधपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jodhpur News, Rajasthan latest news, Rajasthan news