OMG unique horse Shyam 1 crore rupees price know specility

Last Updated:April 02, 2025, 17:34 IST
सरहदी बाड़मेर में एक अश्व मालिक अपने बच्चों से भी ज्यादा घोड़ों की देखभाल में लगाते हैं. रूपसिंह का “श्याम” घोड़ा न केवल ड्राई फ्रूट्स खाता है, बल्कि वह कई घुड़दौड़ में प्रथम आ चुका है. श्याम के लिए खरीददारों ने एक …और पढ़ेंX
श्याम घोड़े के साथ रूपसिंह
हाइलाइट्स
रूपसिंह का घोड़ा “श्याम” ड्राई फ्रूट्स और देशी घी खाता है.श्याम ने कई घुड़दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.1 करोड़ रुपये की कीमत के बावजूद श्याम को नहीं बेचा गया.
बाड़मेर:- कहते हैं कि शौक बड़ी चीज होती है और शौक के लिए इंसान कुछ भी कर देता है. महंगे शौक में घोड़ा पालन का नाम सबसे ऊपर आता है. आज हम बात कर रहे हैं भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के छोटे से गांव खारा के रूप सिंह राठौड़ की, जिसका घोड़ा “श्याम” सुर्खियों में है.
सरहदी बाड़मेर में एक अश्व मालिक अपने बच्चों से भी ज्यादा घोड़ों की देखभाल में लगाते हैं. रूपसिंह का “श्याम” घोड़ा न केवल ड्राई फ्रूट्स खाता है, बल्कि वह कई घुड़दौड़ में प्रथम आ चुका है. श्याम के लिए खरीददारों ने एक करोड़ रुपये की कीमत लगाई. बावजूद रूप सिंह ने इसे नहीं बेचा है. श्याम को नहीं बेचने के पीछे रूप सिंह बताते हैं कि जिसे अपने बेटे से बढ़कर पाला और जिसकी खुराक में उसने हर उम्दा मेवों को परोस दिया, उसे किसी और को कैसे बेच दूं.
हर दिन भोजन पर इतने हजार खर्चश्याम ने भी अपने मालिक का नाम कई रेस में जीतकर बढ़ाया है. श्याम जैसलमेर और तिलवाड़ा मेले में विजेता रह चुका है. “श्याम” एक सिंधी नस्ल का घोड़ा है, जिसकी देखभाल बेहद शाही अंदाज में की जाती है. यह घोड़ा रोजाना ड्राई फ्रूट्स काजू, बादाम, किशमिश और देशी घी, दूध और चने खाता है. इसकी डाइट इतनी पौष्टिक और महंगी है कि इसके भोजन पर हर दिन करीब 2,000 रुपये खर्च होते हैं. श्याम की ऊंचाई, खूबसूरती और ताकत इसे मेले में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाती है.
1 करोड़ रुपए में भी नहीं बेचा घोड़ाअश्व मालिक रूपसिंह के मुताबिक, श्याम घोड़े के प्रति उनका लगाव इतना है कि उन्होंने उसे 1 करोड़ रुपये में भी नहीं बेचा है. रूपसिंह ने श्याम की देखभाल के लिए 2 कामगार भी लगा रखे हैं, जो इसकी डाइट और स्वास्थ्य की प्रतिदिन देखभाल करते हैं. वह बताते हैं कि उसकी देखभाल बेटे से भी बढ़कर की जाती है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
April 02, 2025, 17:34 IST
homerajasthan
बाड़मेर का ये घोड़ा डाइट में लेता है ड्राई फ्रूट्स, करोड़ों की लग चुकी है बोली