OMG! महिला ने एकसाथ दिया 4 बच्चों को जन्म, शादी के 6 साल बाद बनी मां, खुशी से झूम उठा परिवार

रंजन दवे. जोधपुर. जोधपुर के उम्मेद राजकीय अस्पताल में जैसलमेर की एक महिला ने चार नवजात को जन्म दिया है. चार नवजात में से दो लड़कियां और दो लड़के हैं. महिला का नाम तुलछा बताया जा रहा है. पति का नाम चंद्र सिंह है. जानकारी के अनुसार चारों नवजात स्वस्थ हैं. नवजात को जन्म देने वाले दंपती जैसलमेर निवासी है. वह अपना उपचार जैसलमेर के राजकीय अस्पताल में ले रहे थे, वहां पर सोनोग्राफी में जब चार बच्चे सामने आए तो इन्हें जोधपुर के उममेद राजकीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया. दंपती यहां 1 फरवरी से उपचार ले रहा था. जब इसी महीने के 1 तारीख को महिला को लेबर पेन हुआ तो उसे जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
6 मई को महिला ने चार स्वस्थ नवजात को जन्म दिया जिसमें से दो लड़के वह दो लड़कियां हैं. अस्पताल प्रशासन की तरफ से जानकारी के अनुसार मां और बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य बताई जा रही है. चिकित्सकों की देखरेख में उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. महिला को किसी तरह की कोई समस्या लेबर के बाद में नहीं है. महिला का सिजेरियन के माध्यम से प्रसव किया गया है.
’38 लाख की 1 कॉल…’ महिला अफसर ने उठाया फोन, पलभर में नर्क बन गई जिंदगी, मामला सुन पुलिस भी रह गई दंग
चार संतानों को एक साथ जन्म देने वाली महिला तुलछा ने अस्पताल प्रशासन को धन्यवाद दिया और अपनी स्वास्थ्य स्थिति भी सामान्य बताई. महिला के पति चंद्र सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रशासन का पूरा सहयोग हमें मिला. जैसलमेर में हम उपचार ले रहे थे, वहां पर सोनोग्राफी में चार बच्चे होने की बात सामने आई तो हमें जोधपुर रेफर कर दिया. यहां पर पिछले 3 महीने से हम उपचार ले रहे थे और आज चिकित्सकों की देखरेख में मेरे चार संतान हुई है जो कि पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
मामा के साथ भागी भांजी, शादी रचाई, 7 माह रहे साथ में, लड़की का बयान सुन मुंह ताकती रह गई पुलिस
उम्मेद अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक रुक्मणी ने बताया कि यह दंपति फरवरी माह से उपचार ले रहे थे. आज 6 मई को सिजेरियन के जरिये से महिला का प्रसव कराया गया. महिला के चार बच्चे हुए हैं जो सभी स्वस्थ हैं.
फिर गूंजी आंगन में किलकारी दरअसल, शादी के बाद तुलछा ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया था लेकिन दोनों की असामयिक मौत हो गई थी. घर सूना हो गया था. अब चार बच्चों के जन्म में घर में फिर से किलकारियां गूंजेंगी.
Tags: Bizarre news, Jaisalmer news, Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 19:21 IST