Sports

Omicron Alert in India: ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए असम में भी हुआ नाइट कर्फ्यू का ऐलान | Omicron in India Government of Assam announce night curfew in state

Omicron in Assam: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए असम सरकार ने राज्य में फिर से नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है.

नई दिल्ली

Updated: December 25, 2021 07:04:00 pm

Night Curfew in Assam: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरे भारत में तहलका मचा रखा है. इस वायरस का प्रसार पूरे देश में तेजी से होते जा रहा है. कोरोना के इस नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकारों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं. केंद्र के निर्देश के बाद महाराष्ट्र, हरियाणा समेत कई राज्यों ने फिर से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान भी कर दिया था. अब इन राज्यों में एक और नाम असम का जुड़ गया है. दरअसल, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए असम सरकार ने राज्य में फिर से नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है.

 Omicron virus

Omicron virus

असम में लगा नाइट कर्फ्यू
कोरोना के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय ले लिया है. अब इस लिस्ट में असम का नाम भी जुड़ गया है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने शनिवार को नए एसओपी की घोषणा की, इस एसओपी में सरकार ने रात 11:30 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. आज क्रिसमस के मौके पर असम न्यू एसओपी जारी किया गया है. क्योंकि देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों को ‘असम न्यू एसओपी’ के मुताबिक रात 10:30 बजे तक अपने आउटलेट बंद करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: कृषि कानून पर बोले केन्द्रीय कृषि मंत्री- हम एक कदम पीछे हटे हैं, आगे फिर बढ़ेंगे देश में बढ़ाई ओमिक्रोन ने चिंता
कोरोना के इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने चिंता बढ़ा रखी है. ओमिक्रॉन का प्रसार पूरे देश में तेजी से हो रहा है. इसे देखते हुए हरियाणा ने भी नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र में भी कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. वहीं चंडीगढ़ में वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लेने वालों से जुर्माना वसूलने का ऐलान किया गया है.
newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj