Rajasthan
Social worker and common man are the main axis of Ethics Committee, | सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी एथिक्ट कमेटी की मुख्य धुरी, यही दोनों नियम कायदों से अनजान

जयपुरPublished: Jan 20, 2024 06:09:15 pm
– जयपुर में 20 और राजस्थान में 62 एथिक्स कमेटियां
– नई दवा को बाजार में लाने से पहले मरीजों पर किया जाता है परीक्षण
नई दवाओं को बाजार में लाने से पहले मरीजों पर उनका परीक्षण किया जाता है। ड्रग ट्रायल के लिए अधिकृत सरकारी और निजी रिसर्च सेंटरों में इनका ट्रायल होता है। एथिक्स कमेटी अनैतिक ट्रायल पर नजर रखती है। इस कमेटी में जनता के प्रतिनिधि के तौर पर एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक आम आदमी को भी अनिवार्य रूप से शामिल करना होता है। लेकिन ऐसे प्रतिनिधियों को आमतौर पर उनके सभी दायित्वों की जानकारी ही नहीं होती। ट्रायल से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार इन दो प्रमुख सदस्यों को प्रशिक्षित कर दिया जाए तो भारत नैतिक ट्रायल के साथ ही नई दवाओं की खोज में भी आगे बढ़ सकता है।