Asduddin Owaisi released report on the condition of Muslims | मुस्लिमों के हालात पर ओवैसी ने जारी की रिपोर्ट, कहा – बेहतरी के लिए भाजपा- कांग्रेस ने कुछ नहीं किया
जयपुरPublished: Apr 15, 2023 06:50:39 pm
एमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज राजस्थान में अल्पसंख्यक वर्ग खासतौर पर मुस्लिम समाज के पिछड़ेपन को लेकर एक रिपोर्ट जारी की और बीजेपी और कांग्रेस को जमकर घेरा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किए हैं, यह इस रिपोर्ट से उजागर है।
मुस्लिमों के हालात पर ओवैसी ने जारी की रिपोर्ट, कहा – बेहतरी के लिए भाजपा- कांग्रेस ने कुछ नहीं किया
असदुद्दीन ओवैसी ने मदरसों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर कहा कि मदरसों में बच्चे इसलिए पढ़ते हैं क्योंकि सरकारों ने स्कूल नहीं खोले हैं, पैसे की कमी के कारण मुस्लिम एससी- एसटी और आदिवासी बच्चे सबसे अधिक ड्रॉप आउट होते हैं। ओवैसी ने कहा कि इस रिपोर्ट को इसीलिए तैयार नहीं किया गया है कि हम सत्ता में आए बल्कि यह हम सरकारों को बताना चाहते हैं कि आप इनके लिए कुछ करिए। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मदरसे हमेशा रहेंगे क्योंकि इससे मुस्लिम स्कॉलर तैयार होते हैं।