गोपाष्टमी पर गौशाला में गौमाता को छप्पन भोग व पूजा

Last Updated:October 31, 2025, 12:16 IST
Bhilwara News hindi : भीलवाड़ा शहर सहित जिलेभर में गोपाष्टमी का पर्व धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. रामधाम गौशाला में गौमाता को छप्पन भोग अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर महिलाओं ने गौसेवा और आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि व संतानों की रक्षा की कामना की.
ख़बरें फटाफट
भीलवाड़ा : भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में गोपाष्टमी का त्यौहार उत्साह और श्रद्धा के साथ बनाया जा रहा है. इसके तहत भीलवाड़ा शहर की रामधाम गौशाला में गौ माता को छप्पन भोग लगाया गया. गाय और गौ सेवा को समर्पित गोपाष्टमी के अवसर पर गौमाता की पूजा अर्चना करने का सुबह से ही सिलसिला भी जारी है मान्यता है कि आज के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गायों को चराने का कार्य शुरू किया था, इसलिए यह दिन गोपालक रूप में श्रीकृष्ण को समर्पित माना जाता है. इस दिन खास तौर पर महिलाएं गौ माता की पूजा अर्चना करके सुख समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना करती है.
आयोजन समिति के शुभांशु बिरला ने कहा कि राम धाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गौ माता को छप्पन भोग लगाया गया है हर वर्ष की बातें इस वर्ष भी इस आयोजन को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. राम धाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से यहां पर 400 से अधिक गोवंश की देखने की जाती है. आज के दिन गौ माता की पूजा अर्चना करके छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सेवा वर्षभर का महापुण्य प्रदान करती है और यह साक्षात भगवान श्री कृष्ण की सेवा के समान है. गौमाता को मेथी, जौ, बाजरा, ज्वार, अजवाइन के लड्डू व लापसी सहित खल, काकड़ा, पशु आहार, विभिन्न सब्जियां का छप्पन भोग लगाया गया है.
सुख-समृद्धि और संतानों की रक्षा की करती हैं कामना वहीं पूजा करने आई महिला अर्चना गुप्ता ने कहा कि हिंदू संस्कृति में गाय को गौमाता का दर्जा प्राप्त है जिसके शरीर में सभी देवी-देवताओं का वास माना जाता है. गोपाष्टमी पर गायों को स्नान कराते हैं उन्हें फूल-मालाओं से सजाते हैं, आरती उतारते हैं और हरी घास, गुड़ व चने का भोग लगाते हैं. महिलाएं इस दिन परिवार की सुख-समृद्धि और संतानों की रक्षा की कामना करती हैं. मान्यता है कि आज के दिन भगवान श्री कृष्णा बाल स्वरूप में गाय को चलाना शुरू किया था इसलिए यह दिन बहुत खास माना जाता है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 12:16 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा में गोपाष्टमी पर श्रद्धा का जश्न, गौमाता को छप्पन भोग अर्पित



