सजा सुनते ही शख्स ने अदालत में कर दिया बड़ा कांड, कोर्ट रूम में छा गया सन्नाटा, इधर वकीलों का बड़ा ऐलान – life term convict throw slipper at additional district judge advocate beat accused

Agency:पीटीआई
Last Updated:February 13, 2025, 23:15 IST
Hyderabad News: तेलंगाना में कोर्ट रूम की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे हैं. आजीवन कारावास की सजा सुनते ही एक शख्स ने ऐसा कांड किया जिससे हर कोई भौंचक्का रह गया.
आजीवन कारावास की सजा मिलने से नाराज व्यक्ति ने जज पर चप्पल फेंक दिया. हैदराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)
हैदराबाद. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हत्या के प्रयास के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा दिए जाने से गुस्साए दोषी व्यक्ति ने गुरुवार को यहां कोर्ट रूम में एक महिला जज पर कथित तौर पर चप्पल फेंक दिया. इससे कोर्ट में हंगामा मच गया. अदालतों में सुरक्ष को लेकर भी गंभीर सवाल उठे हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
हैदराबाद पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब आरोपी को हत्या के एक मामले की सुनवाई के लिए एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (एडीजे) की अदालत के समक्ष पेश किया गया था. पुलिस के मुताबिक, हालांकि चप्पल जज को नहीं लगी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अदालत ने 11 फरवरी को हत्या के प्रयास के एक मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उसी व्यक्ति को गुरुवार को हत्या के एक अन्य मामले में उसी अदालत में पेश किया गया.
वकीलों ने की पिटाईरंगारेड्डी डिट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. वकीलों ने अदालत परिसर में दोषी को पकड़कर कथित तौर पर पीटा. जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वाई कोंडल रेड्डी ने कहा कि आजीवन कारावास की सजा पाने वाला दोषी जज से नाराज था और उसने चप्पल फेंक दी. रेड्डी ने जज पर हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘जज पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए हमने शुक्रवार को अदालती कार्यवाही का बहिष्कार करने का आह्वान किया है.’ पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
February 13, 2025, 23:15 IST
homenation
सजा सुनते ही शख्स ने अदालत में कर दिया बड़ा कांड, कोर्ट रूम में छाया सन्नाटा