On her birthday Sonia served Shri Krishna as Yashoda children had tears in their eyes – News18 हिंदी
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. कहते है कि खाने से ज्यादा खिलाने में पुण्य मिलता है और वह भी एक मां के लिए तो सही में इसके मायने ही बदल जाते है. भारत- पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में एक मां ने अपने जन्मदिन पर सैकड़ों बच्चों को यशोदा बनकर ना केवल प्यार से भोजन करवाया बल्कि सैकड़ो बच्चों को मिठाई, फल के साथ-साथ लेखन का वितरण किया है.
बाड़मेर मूल की सोनिया जांगिड़ ने अपने 30 वे जन्मदिन पर बाड़मेर जिला मुख्यालय के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महावीर नगर में पहुंच कर श्री कॄष्ण भोग योजना के तहत इस खास आयोजन को आयोजित किया है. अपने पति ईश्वर जांगिड़ के साथ विद्यालय पहुंची सोनिया जांगिड़ ने हर बच्चे को अपने हाथ से भोजन का एक निवाला और मिठाई खिलाई है.
यह भी पढ़ें- सिर्फ होली के महीने में मिलता है यह स्पेशल फल, कब्ज से छुटकारा, दिमाग को करता है तेज, जानें और फायदे
बच्चों की खुशियों को बांटा
सोनिया जांगिड़ ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि अखबार के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की श्री कृष्ण भोग योजना के बारे में पता चला था उसी के तहत अपने जन्मदिन पर वह विभिन्न खाद्य सामग्री, मिठाई, लेखन सामग्री और गिफ्ट्स को लेकर स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महावीर नगर पहुंची. यहां आने के बाद उन्हें पता चला कि वह बाड़मेर शहर की पहली नागरिक है जो इस योजना की शुरुआत कर रही है. आयोजन में बच्चों का साथ, उनकी अपनाइयत और स्कूल और शिक्षा विभाग के सहयोग की वह कायल नजर आई. अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भगवान दास बारूपाल के मुताबिक प्रदेशभर के स्कूलों में मिड डे मील के तहत श्री कृष्ण भोग की योजना शुरू की गई है जिसके तहत बाड़मेर शहर में यह पहला अवसर है जब सोनिया जांगिड़ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सरकारी विद्यालय में पहुंच बच्चों को श्रीकृष्ण भोग करवाया है. इससे बच्चों के साथ खुशियों का बांटा जा रहा है जोकि बहुत ही सुखद अनुभव है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 18:10 IST