On Hindu New Year in Bharatpur, Vishwa Hindu Parishad members applied Tilak on people all over the city and celebrated Hindu New Year with great pomp

Last Updated:March 31, 2025, 13:54 IST
Bharatpur News: भरतपुर में हिंदू नव वर्ष का स्वागत पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया लक्ष्मण मंदिर सहित शहर के कई हिस्सों में विशेष आयोजन हुए जिनमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया विश्व हिंदू परिषद के नेतृ…और पढ़ेंX
हिंदू परिषद के लोग तिलक लगाते
भरतपुर में हिंदू नव वर्ष का स्वागत पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया लक्ष्मण मंदिर सहित शहर के कई हिस्सों में विशेष आयोजन हुए जिनमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर और प्रसाद वितरित कर अभिनंदन किया. पूरे वातावरण में भक्ति और उमंग की लहर देखने को मिली. विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने पूरे भरतपुर में हर व्यक्ति के तिलक लगाया है.
लक्ष्मण मंदिर के परिसर में आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत किया और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं जिला अध्यक्ष विष्णु सैनी ने लोकल 18 को बताया कि हिंदू नव वर्ष हमारी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ा महत्वपूर्ण अवसर है.जिसे धूमधाम से मनाना चाहिए. यह दिन केवल नव वर्ष की शुरुआत ही नहीं बल्कि भारतीय इतिहास और गौरव का प्रतीक भी है.
विक्रम संवत 2085 का शुभारंभ हो गयाकार्यक्रम के दौरान आगामी 6 अप्रैल को होने वाले राम जन्मोत्सव को लेकर भी विशेष चर्चा हुई विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में राम शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की. यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी और इसका उद्देश्य राम जन्मोत्सव की भव्यता को प्रदर्शित करना होगा. आज से विक्रम संवत 2085 का शुभारंभ हो गया भारतीय पंचांग के अनुसार हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है.
मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गईयह वही दिन है. जब सम्राट विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की स्थापना की थी इस अवसर पर लक्ष्मण मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई और भगवान श्रीराम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि जहां एक ओर अंग्रेजी नव वर्ष 1 जनवरी को मनाया जाता है. वहीं भारतीय संस्कृति के अनुसार नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होता है.यह दिन खगोलीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. इसी समय प्रकृति में नए परिवर्तन होते हैं. वृक्षों पर नई कोपलें फूटती हैं और वातावरण में ताजगी आती है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 13:54 IST
homerajasthan
भरतपुर में हिंदू नव वर्ष पर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने पूरे शहर में लोगों के लगाए तिलक धूमधाम से मनाया हिंदू नव वर्ष