झुंझुनूं में होली पर लुटेरों ने दिया तगड़ा ‘झटका’, महज 12 मिनट में काट ले गए ATM, देखकर सन्न रह गई पुलिस

Last Updated:March 15, 2025, 14:50 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं में चोरों ने पुलिस को तगड़ा झटका देते हुए एटीएम लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. चोर यहां एसबीआई के एटीएम की कैश ट्रे को काटकर ले गए. इस कैश ट्रे में 10 लाख रुपये बताए जा रहे हैं.
एटीएम की कैश ट्रे में करीब 10 लाख रुपये भरे हुए बताए जा रहे हैं.
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में एटीएम से 10 लाख रुपये की लूट.लुटेरों ने 12 मिनट में एटीएम की कैश ट्रे काटी.पुलिस संदिग्ध सफेद कार की तलाश में जुटी.
झुंझुनूं. होली की मस्ती में डूबे झुंझुनूं शहर में लुटेरों ने पुलिस को बड़ा झटका दे डाला. यहां लुटेरे एसबीआई बैंक के एटीएम की कैश ट्रे को गैस कटर से काटकर अपने साथ ले गए. इस एटीएम में करीब 37.5 लाख रुपये बताए जा रहे हैं. शातिर चोर महज 12 मिनट में लूट की वारदात को पूरा करके निकल गए. हड़बड़ी में कैश ट्रे से 100-100 रुपये के नोटों की दो गड्डियां एटीएम में ही गिर गई. लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उसके आधार पर पुलिस एक संदिग्ध कार की तलाश में जुटी है. लूट की इस वारदात से पुलिस सन्न रह गई.
जानकारी के अनुसार शनिवार को तड़के करीब तीन बजकर 39 मिनट पर पुलिस को एटीएम की सिक्योरिटी कर रही कंपनी के प्रतिनिधि ने फोन पर इसकी सूचना दी. उसने बताया कि शहर के रोड नंबर तीन पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ की है. इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. तब तक बदमाश अपना काम निपटाकर जा चुके थे. पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें एक नकाबपोश युवक कैमरों पर स्प्रे करता हुआ नजर आ रहा था.
सीसीटीवी में नजर आई सफेद रंग की संदिग्ध कारपुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह वारदात रात को करीब तीन बजकर 10-11 मिनट के आस-पास हुई है. बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम के कैमरों पर स्प्रे किया. इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटा और कैश ट्रे को अपने साथ ले गए. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें एक सफेद रंग की संदिग्ध कार दिखाई दे रही है. यह कार गुढ़ा मोड़ की तरफ आती हुई नजर आ रही है.
लुटेरों ने पुलिस की होली की खुशी में खलल डाल दियाकार कुछ देर बाद रुकने के बाद एनएमटी कॉलेज की तरफ जाती हुई दिख रही है. वहीं एक अन्य और संदिग्ध कार भी सामने आई है. वह एटीएम तक आई और वापिस मुड़कर गुढ़ा मोड़ की तरफ चली गई. पुलिस सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इस वारदात ने आज पुलिस की होली की खुशी में खलल डाल दिया है. पुलिस टीमें लगातार बदमाशों के पीछे लगी हुई है.
अलर्ट तीन बजकर 11 मिनट के आस-पास पहुंच गया थाशहर कोतवाल नारायण सिंह ने बताया कि मौके पर एमओबी, एफएसएल और डॉग स्कवायड टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. सिक्योरिटी कंपनी के पास अलर्ट तीन बजकर 11 मिनट के आस-पास पहुंच गया था. लेकिन उन्होंने पुलिस को सूचना देने में करीब आधे घंटे की देरी की. हालांकि पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस का अनुमान है कि बदमाश सफेद रंग की कार में सवार होकर शहर में आए थे. इसके बाद वारदात करके वापिस चले गए. यह कार एटीएम के सामने करीब 12 मिनट तक ठहरी रही.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 11:49 IST
homerajasthan
झुंझुनूं में होली पर लुटेरों ने दिया तगड़ा ‘झटका’, 12 मिनट में काट ले गए ATM