Entertainment
On National Cinema Day watch movies in expensive theatres for just 99 | सिर्फ 99 रुपए में देखें किसी भी महंगे मल्टीप्लेक्स में फिल्म, इस दिन परिवार के साथ सिनेमाघरों में करें एन्जॉय

मुंबईPublished: Sep 21, 2023 04:44:55 pm
National Cinema Day: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आज एक खास घोषणा की है। जानिए कब आप फिल्म सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं।
नेशनल सिनेमा डे 2023
National Cinema Day: भारत देश 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के लिए तैयार है। दर्शक राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर सिनेमाघरों में 99 रुपए प्रति प्रवेश शुल्क पर फिल्म देख सकेंगे। इसके लिए MAI यानी मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और पूरे भारत के सिनेमाज फिल्म प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय मूवी मैराथन के लिए एकजुट हुए हैं।