Entertainment
एक तरफ पद्मिनी कोल्हापुरे-मिथुन चक्रवर्ती, दूसरी तरफ जया प्रदा-जितेंद्र… चारों के रोमांस ने कर दिया गाना अमर

मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरे की कमाल की केमिस्ट्री वाली फिल्म ‘स्वर्ग से सुंदर’ का रोमांटिक जादू आज भी लोगों के दिलों में बसता है. इस फिल्म का सुपरहिट गाना ‘अब के बरस’ 90 के दशक में खूब पसंद किया गया था. अगर आपको ठहराव वाले गाने पसंद है तो ये आपको आज भी खूब पसंद आएगा. इस गाने की खास बात ये है कि एक तरफ मिथुन और पद्मिनी की मासूम केमिस्ट्री देखने को मिलती है तो दूसरी तरफ जया प्रदा और जितेंद्र की. इनका ये गाना सदाबहार मेलोडीज में से है, जिन्हें सुनते ही दिल पुरानी यादों में खो जाता है. चारों की ये फिल्म साल 1986 में रिलीज हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
एक तरफ पद्मिनी-मिथुन, दूसरी तरफ जया प्रदा-जितेंद्र… ये है हिट गाना



