PAK vs SL Suicide Bombing: पाकिस्तान छोड़ोगे तो अंजाम भुगतना होगा…आत्मघाती धमाके के बाद अपने ही क्रिकेटर्स को धमका रहा श्रीलंका बोर्ड

Last Updated:November 13, 2025, 06:20 IST
PAK vs SL: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक कोर्ट में सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हो गए. अब डर से थर्राए श्रीलंकाई क्रिकेटर्स स्वदेश लौटना चाहती है, लेकिन SLC बोर्ड ने खिलाड़ियों को पाकिस्तान में ही रहने की सख्त हिदायत दी है.
श्रीलंका क्रिकेट टीम
पाकिस्तान एक बार फिर आतंक के चलते बदनाम हो रहा है. चंद रोज पहले इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद उसकी इंटरनेशनल बेइज्जती हो रही है. वनडे सीरीज खेलने आई श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान में एक पल भी रहने से इनकार कर दिया है. श्रीलंका के 16 में से आठ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के कई सदस्य वापस स्वदेश लौटने को तैयार है. इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वापस लौटने का मन बना चुके खिलाड़ियों को धमकी दी है.
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने मेंस नेशनल टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को सुरक्षा चिंताओं के चलते मौजूदा पाकिस्तान दौरे को छोड़ने पर ‘औपचारिक समीक्षा’ की धमकी दी है. मंगलवार को इस्लामाबाद में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ. यहीं पाकिस्तानी टीम भी ठहरी हुई है.
श्रीलंका क्रिकेट टीम
एसएलसी ने कहा कि बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है और टीम को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैच खेलने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने दौरे पर गए स्क्वॉड के किसी भी सदस्य को निर्देशों का उल्लंघन करने पर नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.
बोर्ड के बयान में कहा गया है, ‘अगर कोई खिलाड़ी, खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ का कोई सदस्य एसएलसी के निर्देशों के बावजूद वापस लौटता है तो एक औपचारिक समीक्षा की जाएगी और समीक्षा के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा.’
पाकिस्तान में आत्मघाती धमाका
ऐसा समझा जाता है कि दिन भर एसएलसी खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के अनुरोध के खिलाफ अड़ा रहा. श्रीलंका ने निर्धारित तीन एकदिवसीय मैचों में से केवल एक ही खेला है, और इसके तुरंत बाद उसे पाकिस्तान में एक टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला (जिम्बाब्वे दूसरी टीम है) भी खेलनी है. फिर भी खिलाड़ियों के दबाव के कारण एक और बैठक बुलानी पड़ी.
श्रीलंका क्रिकेट के बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने आशंकाओं को दूर करने के लिए तुरंत काम किया है. एसएलसी ने तुरंत खिलाड़ियों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि दौरे पर आए हर सदस्य की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और संबंधित अधिकारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
पाकिस्तान की राजधानी में कार धमाका.
दौरे के भविष्य को लेकर बुधवार देर रात तक खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन, एसएलसी अधिकारियों और पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों के बीच लंबी बातचीत हुई. यह बातचीत देर रात तक जारी रही और अनिश्चितता के कारण अन्य व्यवस्थाएं ठप्प पड़ गईं, जिसके चलते अब श्रृंखला के बाकी बचे दो वनडे मैचों को एक दिन के लिए टाल दिया गया है. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने घोषणा की है कि ये मैच 14 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे, जबकि पहले ये 13 और 15 नवंबर को होने थे.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 13, 2025, 06:20 IST
homecricket
PAK छोड़ोगे तो अंजाम भुगतना होगा…. अपने ही क्रिकेटर्स को धमका रहा श्रीलंका



