एक तरफ पढ़ाई और दूसरी तरफ खौफ, महाविद्यालय में हेलमेट पहनकर बैठे स्टूडेंट्स का वीडियो हुआ वायरल, ये है पूरा मामला

शक्ति सिंह/कोटा: राजस्थान के कोटा के महाविद्यालय के भवन की जर्जर अवस्था को लेकर छात्र छात्रा हेलमेट पहनकर महाविद्यालय की कक्षा में पहुंचे. महाविद्यालय की छत पर प्लास्टर गिरता रहता है और बारिश के मौसम में छत टपकती रहती है. इन सभी समस्याओं को लेकर NSUI संगठन की छात्र शक्ति ने छात्रों की आवाज को उठाते हुए महाविद्यालय भवन की जर्जर अवस्था को लेकर छात्रों के साथ प्राचार्य को आयुक्तालय और कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने बताया कि कोटा के राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय कोटा के भवन की जर्जर अवस्था को लेकर छात्रों पर आने वाली हानि को देखते हुए प्राचार्य को आयुक्तालय एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया. महाविद्यालय की ऐसी कोई दीवार शेष नहीं बची जिस पर से प्लास्टर न उतरा हो और ऐसी कोई क्लास नहीं बची जिसकी छत न टपकती हो. इससे बड़ी हानि महाविद्यालय के भीतर के सभी छज्जे बारिश के इस मौसम में ढह चुके हैं. इन सभी समस्याओं को देखते हुए एनएसयूआई ने छात्रों से अपना जीवन सुरक्षित करने हेतु महाविद्यालय की कक्षाओं में छात्रों को हेलमेट पहनाकर बैठाया.
मेवाड़ा ने कहा की कल भी एलडीसी के 400 छात्रों की परीक्षा महाविद्यालय में आयोजित होने वाली है जिसकी महाविद्यालय प्रशासन ने अनुमती दे दी है. क्या महाविद्यालय प्रशासन को यह भयंकर स्थिति नहीं दिखी की किस प्रकार से छात्र इस असुरक्षित इमारत में बैठ कर परीक्षा दे पाएंगे.
एनएसयूआई संगठन की छात्र शक्ति ने छात्रों की आवाज को उठाते हुए कहा कि अगर इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो हमें अब सड़कों पर उतरकर मजबूरन उग्र आंदोलन करना होगा और पी डब्ल्यू डी कार्यालय एवं आयुक्तालय का घेराव किया जायेगा. इसके साथ ही महाविद्यालय पर ताला लगा दिया जाएगा ताकि छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना बंद हो सके.
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 21:44 IST