एक तरफ ठंड का प्रकोप, तो दूसरी तरफ किसानों की जिद…किया ये यज्ञ, 22 दिनों से चल रही हक की लड़ाई
जालोर:- जवाई बांध के पानी पर जालोर का अधिकार सुनिश्चित करने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान 22 दिनों से धरने पर बैठे हैं. जिला मुख्यालय पर चल रहे इस महापड़ाव में किसानों ने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. किसानों ने यज्ञ के माध्यम से सरकार और अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की, जिससे उनकी मांगों का समाधान निकाला जा सके.
किसानों ने धरनास्थल पर यज्ञ का आयोजन कर सरकार को सद्बुद्धि मिलने की कामना की. उनका कहना है कि यह यज्ञ उनकी आशा का प्रतीक है, जिससे सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करे और जवाई बांध के पानी पर जालोर के अधिकार को मान्यता मिले.
किसानों की मुख्य मांगभारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रतनसिंह कानीवाड़ा ने Local 18 को बताया कि जवाई बांध के पानी में जालोर के लिए एक-तिहाई हिस्से का अधिकार तय करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. इसके बावजूद सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि ठंड के बावजूद किसान अपनी मांगों को लेकर मैदान में डटे हुए हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन की उदासीनता ने किसानों में गहरी नाराजगी का माहौल पैदा कर दिया है.
जवाई बांध में एक-तिहाई हिस्से की मांगस्थानीय किसानों ने लोकल 18 को बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद भारतीय किसान संघ के बैनर तले जुटे इन किसानों ने आज धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. 22 दिनों से लगातार चल रहे इस महापड़ाव में सरकार और प्रशासन की चुप्पी को लेकर किसान आक्रोशित हैं. किसानों का कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. किसान जालोर के लिए जवाई बांध में एक-तिहाई हिस्से का अधिकार सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं. उनका यह धरना प्रदर्शन जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक जारी रहेगा.
Tags: Kisan Protest, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 15:07 IST