रामनवमी पर 5 सगी मासूम बहनों को मिला पिता का शव, मां खो बैठी सुधबुध, नम हो गई मोहल्लेवासियों की आंखें

Last Updated:April 06, 2025, 12:29 IST
Alwar News : अलवर में एक शख्स ने अपनी पांच बेटियों और पत्नी को जीते जी मार डाला. इस शख्स ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर अपनी जान दे दी. आज रामनवमी पर सुबह जब उसका शव घर आया तो वहां कोहराम मच गया. जानें क्या हुआ…और पढ़ें
मृतक की सबसे बड़ी बेटी की उम्र महज 12 साल है.
हाइलाइट्स
रामनवमी पर पिता का शव मिलने से मचा कोहरामधीरज कुमार ने शराब के नशे में की आत्महत्यापांच बेटियों और पत्नी को छोड़ गया धीरज
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर शहर में बड़ी घटना सामने आई है. यहां के वैशाली नगर थाना इलाके में पांच बेटियों के पिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पति को फंदे पर लटकता देखकर उसकी पत्नी सुधबुध खो बैठी. मौत को गले लगाने वाले शख्स की सबसे बड़ी बेटी महज 12 साल की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. सुसाइड के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
वैशाली नगर थाना पुलिस के अनुसार कलेजे को चीर कर रख देने वाली यह घटना भूदर का बास में शनिवार शाम को हुई. वहां धीरज कुमार जाटव (35) ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. वह मूलतया विजय मंदिर थाना इलाके के टेहड़पुर गांव का रहने वाला था. अपनी पत्नी के साथ उद्योग नगर में मजदूरी का काम करता था.
शराब के नशे में लगाया फांसी का फंदापुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धीरज आदतन शराबी था. वह शराब पीकर गांव में आए दिन झगड़ा करता था. इससे परेशान होकर उसकी पत्नी उसे अपने पीहर भूदर का बास ले आई. वहां वे किराये का कमरा लेकर रह रहे. शनिवार शाम को धीरज ने शराब के नशे में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पत्नी ने जब फंदे पर पति की लाश झूलती देखी तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपाउसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवााया. उसके बाद आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया. धीरज के पांच पांच बेटियां है. उसे पिता नहीं रहने का अहसास है. उसकी बाकी बहनें छोटी हैं. उन्हें पता भी नहीं है कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे.
(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 12:29 IST
homerajasthan
रामनवमी पर 5 सगी मासूम बहनों को मिला पिता का शव, मां खो बैठी सुधबुध