करवा चौथ पर बाजारों में हैदराबादी लाख के चूड़े की धूम, शाइनिंग देखते ही महिलाओं को एक बार में आ रही पसंद
मोहित शर्मा/ करौली: करवाचौथ और दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही करौली के चूड़ी बाजारों में रौनक बढ़ गई है, विशेष रूप से महिलाओं के लिए यह बाजार सज-धज गए हैं. लाख की चूड़ियों का महिलाओं के 16 श्रृंगार में खास महत्व होता है और इसी कारण करवाचौथ से पहले ही करौली का चूड़ी बाजार गुलजार नजर आ रहा है. इस बार करवाचौथ के लिए एक विशेष प्रकार का चूड़ा बाजार में धूम मचा रहा है, जिसे महिलाएं हाथों-हाथ खरीद रही हैं.
करवाचौथ पर महिलाओं की पहली पसंद बना “विलास चूड़ा”करौली की चूड़ी व्यापारी नूरजहां ने बताया कि महिलाएं करवाचौथ पर दिवाली से भी बेहतर चूड़ा पहनना पसंद करती हैं. इस बार बाजार में “ठंडी लाख” का “विलास चूड़ा” सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है. नूरजहां का कहना है कि यह चूड़ा अपनी शाइनिंग और बेहतरीन डिजाइन के कारण महिलाओं को बेहद आकर्षित कर रहा है. यह हैदराबादी विलास लाख से बना होता है, जिसकी कीमत ₹500 से ₹1200 तक है.
क्यों पसंद आ रहा है यह खास चूड़ा?चूड़ी व्यापारियों का कहना है कि इस चूड़े की खासियत इसकी चमकदार शाइनिंग और लाल रंग का आकर्षक डिजाइन है, जो महिलाओं को पहली नजर में ही भा जाता है. ठंडी लाख पर बने इस चूड़े की शाइनिंग गर्म लाख की चूड़ियों से बेहतर है और यह मल्टीपरपज होने के साथ-साथ डेली वियर और पार्टी वियर दोनों ही अवसरों पर पहना जा सकता है. इसी कारण इसकी बाजार में सबसे ज्यादा मांग हो रही है.
करवा चौथ के इस खास मौके पर करौली का चूड़ी बाजार महिलाओं के बीच एक विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां वे नए-नए डिजाइनों के साथ अपने त्योहार की तैयारी कर रही हैं.
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 12:15 IST