सड़क किनारे दिखा अजीबोगरीब पक्षी, देखते ही रोकी गाड़ी, कीमत जान उड़ गए होश

Last Updated:February 21, 2025, 12:31 IST
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने देवली में सड़क किनारे सैंकड़ों विदेशी पक्षियों का वीडियो शेयर किया है. इस विदेशी पक्षी को इन दिनों मुर्गी पालन का बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है. 
ज्यादा मुनाफे की वजह से किसानों का फेवरिट बना गिनी फ़ाउल (इमेज- फाइल फोटो)
क्या आप नॉन वेज लवर हैं? अगर हां, तो अब आपके लिए चिकन-मटन के अलावा एक ऐसी विदेशी पक्षी का गोश्त भी मौजूद है, जो प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स है. साथ ही इसके स्वाद के सामने देसी मुर्गी का टेस्ट भी थोड़ा फीका पड़ जाता है. हम बात कर रहे हैं गिनी फाउल की. जी हां, इन दिनों देवली में लोग मुर्गियों की जगह गिनी फाउल का पालन करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वजह है, ज्यादा मुनाफ़ा.
गिनीफ़ाउल अफ्रीकी प्रजाति का पक्षी है. इसका पालन छोटे किसान भी कर सकते हैं. दरअसल, ये काफी लो इन्वेस्टमेंट पक्षी है. इनके मेंटेनेंस में ज्यादा खर्चा नहीं आता और ये जल्दी बीमार नहीं पड़ती. इस वजह से इनसे किसानों को ज्यादा फायदा होता है. साथ ही बाजार में इसकी कीमत मुर्गियों से ज्यादा है. ऐसे में लोग अब मुर्गी पालन की जगह गिनी फ़ाउल का पालन करने ही पसंद कर रहे हैं.
सड़क किनारे दिखी सैंकड़ों पक्षियांदेवली की सड़कों पर घूम रहे एक शख्स की नजर अचानक किनारे घूम रहीं इन विदेशी पक्षियों पर पड़ी. एक बुजुर्ग शख्स इन पक्षियों को चरा रहा था. जब उससे पूछा गया कि ये क्या है, तब किसान ने बताया कि ये विदेशी पक्षी की नस्ल है. इसे खाया जाता है. देसी मुर्गी की तरह ही पकाकर लोग इसका सेवन करते हैं. जब शख्स ने इसकी कीमत पूछी तो खुद ही हैरान रह गया. इस पक्षी का रेट आठ सौ रुपए जोड़ा बताया गया. यानी एक पक्षी के लिए आपको चार सौ रुपए चुकाने होंगे.



