4 साल के मासूम पर टीचर जी को आया गुस्सा, हाथ-पैर बांध रूम में किया बंद, फिर भी नहीं भरा मन…

Last Updated:April 23, 2025, 09:45 IST
Rajasthan News: बच्चे की मां का आरोप है कि प्रतापगढ़ के जीरो माइल चौराहे पर मौजूद आर्य स्कूल में उसके बच्चे के साथ मारपीट की गई है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उसके बच्चे को जानबूझकर अलग कमरे में बंद कर …और पढ़ें
राजस्थान में बच्चे की शिक्षिका ने की पिटाई.
हाइलाइट्स
प्रतापगढ़ में 4 साल के बच्चे के साथ बर्बरता का मामला.मामले की जांच प्रतापगढ़ डीएसपी कर रहे हैं.
प्रतापगढ़: देश में गुरु का दरजा काफी ऊपर होता है. जब बच्चा पैदा होता है तो मां-बाप के बाद उसे गुरुओं के हाथ में ही सौंपा जाता है अच्छी शिक्षा के लिए. मगर यही शिक्षक अगर बच्चे के साथ क्रूरता की हर हद पार कर दें तो इसे क्या कहेंगे. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ से सामने आया है. यहां एक निजी स्कूल आर्यकुल में 4 साल के मासूम के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. आइए बताते हैं पूरा माजरा….
हाथ-पैर बांधकर रखा जाताबच्चे की मां का आरोप है कि प्रतापगढ़ के जीरो माइल चौराहे पर मौजूद आर्य स्कूल में उसके बच्चे के साथ मारपीट की गई है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उसके बच्चे को जानबूझकर अलग कमरे में बंद कर दिया जाता था. उसके हाथ-पैर बांधकर घंटों बैठाया जाता. यहां तक कि यूरीन इन्फेक्शन की हालत में भी उसे कोई देखरेख नहीं मिली. बच्चे की मां ने कहा कि जब मुझे शक हुआ तो मैं स्कूल गई. तब पता चला कि मासूम के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में स्कूल प्रिंसिपल निर्मला कुंवर बच्चे को पीटती दिखाई दे रही हैं.
22 मार्च की घटनामाता-पिता ने 22 मार्च को कोतवाली थाना को शिकायत दी थी. प्रिंसिपल निर्मला कुंवर, मैनेजमेंट कर्मी संगीता कुंवर और संचालक लोकेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. धीमी कार्रवाई के चलते 20 अप्रैल को प्रिंसिपल की गिरफ्तारी हुई. मामले में प्रतापगढ़ डीएसपी जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल स्कूल में मासूम के साथ जो हुआ वह दिल दहला देने वाला है.
नोएडा में आया था ऐसा ही मामला सामनेडीवीआर और फुटेज संचालक लोकेंद्र सिंह के ऑफिस से बरामद किए गए. वहीं, नोएडा में एक विशेष आवश्यकता वाले बच्चे को स्कूल में पीटने का मामला सामने आया था. वहां ग्रीन रिबन इंटरनेशनल स्कूल के एक शिक्षक को सीसीटीवी वायरल होने के बाद तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. स्कूल को भी सीज कर दिया गया. वहीं प्रतापगढ़ में शिकायत, एफआईआर और वीडियो फुटेज के बावजूद स्कूल संचालक लोकेंद्र सिंह और स्कूल के खिलाफ कोई स्पष्ट कार्रवाई अभी तक सामने नहीं आई है. इसके अलावा, पीड़ित बच्चा अनुसूचित जनजाति से है. इसलिए एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की जा रही है.
Location :
Pratapgarh,Pratapgarh,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 09:45 IST
homerajasthan
4 साल के मासूम पर टीचर जी को आया गुस्सा, हाथ-पैर बांध रूम में किया बंद, फिर…