Sports

MS DHONI ने लखनऊ को तूफानी पारी खेल हराया, फिर पंत को जाकर समझाया

Last Updated:April 15, 2025, 08:47 IST

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर दूसरी जीत दर्ज की. धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. मैच के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल उठे जिसे लेकर …और पढ़ेंपहले गेंदबाजों की कुटाई कर हराया फिर ऋषभ पंत के पास जाकर समझाया

महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत से की बात

हाइलाइट्स

धोनी की 26 रनों की पारी से CSK की जीत.पंत की कप्तानी पर उठे सवाल.धोनी ने 2019 के बाद पहली बार POTM जीता.

नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान आते ही नतीजे बदलने लगे हैं. लगातार हार पर हार झेल रही टीम ने टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दूसरी जीत दर्ज की. मैच में एमएस धोनी ने 11 गेंदों में 26 रनों की शानदार पारी खेली. धोनी ने 15वें ओवर में मैदान पर कदम रखा था और शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. सीएसके के कप्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.

चेन्नई सुपर किंग्स की खराब शुरुआत के कारण धोनी की बल्लेबाजी स्थिति और उनकी रणनीति पर सवाल उठ रहे थे लेकिन उन्होंने अपने आलोचकों को चुप करा दिया. लखनऊ के खिलाफ खेली गई पारी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (पीओटीएम) चुना गया. 43 साल के धोनी ने 2019 के बाद पहली बार यह अवार्ड जीता और लीग के इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने जिन्होंने यह पुरस्कार जीता.

ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल

जहां धोनी की पारी ने जश्न मनाने का मौका दिया वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल उठे. सोशल मीडिया पर फैंस नाराज थे क्योंकि धोनी के मैदान में आने के बाद एलएसजी ने एक स्पिनर से गेंदबाजी नहीं कराई. सीएसके के कप्तान के आने के बाद आवेश खान ने तीन ओवर फेंके जबकि शार्दुल को बाकी दो ओवर दिए गए. शार्दुल ने चार ओवर में 56 रन दिए जबकि आवेश ने 3.3 ओवर में 32 रन लुटाए. पिछले कुछ सालों में धोनी ने तेज गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन स्पिन के खिलाफ उनका खेल कमजोर रहा है. कप्तान पंत ने रवि बिश्नोई को गेंदबाजी नहीं कराई जबकि उन्होंने दो विकेट भी चटकाए थे. उनका एक ओवर बाकी रह गया और तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए थे.

A quick chat between MS Dhoni and Rishabh Pant.#CSKvsLSG #LSGvsCSK #LSGvCSK pic.twitter.com/Y4VhOxk9dk

— ANAGHA GHOSH (@ghosh_anagha) April 14, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj