दारू के ठेके पर महिलाओं ने बोला धावा, हालात देखकर सेल्समैन तामझाम छोड़ भागा पुलिस के पास, बोला-‘साब…बचाओ’

Last Updated:March 17, 2025, 11:51 IST
Dholpur News : धौलपुर जिले में ग्रामीणों में एक शराब ठेके पर हमला कर उसे तहस नहस कर डाला. इनमें महिलाओं की तादाद ज्यादा थी. ग्रामीणों का आरोप था कि शराब ठेके के कारण गांव में लोगों के घर खराब हो रहे हैं. हालात …और पढ़ें
सेल्समैन का आरोप है कि ठेके में दो लाख रुपये शराब नष्ट कर दी गई.
हाइलाइट्स
महिलाओं ने शराब ठेके पर हमला किया.सेल्समैन ने पुलिस से मदद मांगी.ग्रामीणों ने 2 लाख की शराब नष्ट की.
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर जिले के मनियां थाना में दर्जनों महिलाओें ने कुछ पुरुषों के साथ मिलकर शराब के ठेके पर हमला बोला दिया. ठेके पर हमला होते ही सेल्समैन के हाथ पांव फूल गए. वह ठेका छोड़कर फरार हो गया और सीधा पुलिस के पास पहुंचा. महिलाओं और पुरुषों की ओर किए गए इस हमले में ठेके को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया गया. सेल्समैन का आरोप है कि हमलावरों ने ठेके में रखी करीब दो लाख रुपये की शराब नष्ट कर दी और 1 लाख 80 हजार रुपये भी ले गए.
पुलिस के अनुसार शराब ठेके पर हमले की यह वारदात मनियां थाना इलाके के बरेठा गांव में रविवार को दोपहर में हुई. वहां ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर जमकर हंगामा किया. करीब 30 से अधिक महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडों के साथ ठेके पर पहुंचे और महंगी शराब की बोतलें तोड़ दी. इनमें महिलाओं की तादाद ज्यादा थी. ठेके पर ग्रामीणों की ओर से मचाए गए कोहराम को देखकर सेल्समैन निरोत्तम के पसीने छूट गए और वह वहां से भाग छूटा.
करीब 2 लाख रुपये की शराब नष्ट करने का लगाया आरोपवह सीधा पुलिस थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की पुलिस को जानकारी दी. उसने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 1 बजे कुछ ग्रामीण ठेके में जबरन घुस आए और वहां तोड़फोड़ मचा दी. महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर करीब 2 लाख रुपये की शराब नष्ट कर दी. इसके अलावा कुछ ग्रामीणों ने ठेके पर ईंट-पत्थरों की बौछार कर दी. ग्रामीण ठेके से करीब 1 लाख 80 हजार रुपये भी उठाकर ले गए.
ग्रामीण बोले गांव वालों के घर बिगड़ रहे हैंदूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि शराब के कारण गांव के पुरुष नशे की लत में पड़कर काम-धंधा छोड़ रहे हैं. इससे कई परिवारों की स्थिति बिगड़ रही है. पुलिस ने मामले में नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बहरहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 11:51 IST
homerajasthan
दारू के ठेके पर महिलाओं ने बोला धावा, हालात देखकर सेल्समैन तामझाम छोड़ भागा