दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नए साल के दूसरे ही दिन उठी चित्कारें, बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, मच गया कोहराम

दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौसा जिले में नए साल के दूसरे दिन ही भीषण हादसा हो गया. यहां श्रद्धालुओं से भरी एक स्लीपर बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में बस में सवार सभी 45 श्रद्धालु घायल हो गए. यह बस मध्यप्रदेश के उज्जैन से दिल्ली जा रही थी. घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें जयपुर रेफर किया गया है. हादसा घने कोहरे के कारण हुआ बताया जा रहा है. 20 से अधिक घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के शिकार हुए अधिकांश घायल दिल्ली और नोयडा के रहने वाले हैं.
पुलिस के अनुसार यह हादसा दौसा जिले में नांगल राजावतान थाना इलाके के लाहडी का बास गांव के पास सुबह करीब 6 बजे हुआ. बस में सवार लोग उज्जैन महाकाल के दर्शन करके वापस दिल्ली लौट रहे थे. उस समय बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे. इसी दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर संख्या 148 पर कोहरे के कारण एक ट्रेलर और ट्रक में भिड़त हो गई. ट्रेलर अपने आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा.
घायलों को पांच एम्बुलेंसों के जरिये अस्पताल पहुंचाया गयाउसके बाद ट्रक तो वहां से चला गया और ट्रेलर हाईवे पर ही खड़ा था. उसी समय श्रद्धालुओं से भरी बस आई और वह पीछे से ट्रेलर में जा घुसी. बस की ट्रेलर से भिड़ंत होते यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में बस सवार 45 श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर भागा. वहां से घायलों को पांच एम्बुलेंसों के जरिये दौसा जिला अस्पताल लाया गया.
कुछ घायल नोयडा और दिल्ली चले गएउनमें से 20 घायलों को वहीं पर भर्ती कर लिया गया. जबकि चार की हालत नाजुक होने के कारण उनको जयपुर रेफर कर दिया गया. कुछ घायल अपने स्तर पर ही नोएडा और दिल्ली उपचार के लिए रवाना हो गए. हादसे के बाद एक साथ बड़ी संख्या में घायल आने की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त डॉक्टर और स्टाफ को भी तैनात किया गया था. हादसे के कारण कुछ समय से लिए वहां यातायात प्रभावित हुआ.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 11:03 IST