इस मिडकैप स्टॉक पर देसी-विदेशी सब लट्टू, सालभर में किया पैसा दोगुना, अब भी मुनाफे की बची है खूब गुंजाइस

हाइलाइट्स
दिसंबर तिमाही में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी इस शेयर ने बढ़ाई है. आकाश भंसाली भी साल 2022 के बाद इस शेयर में हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. वेल्सपन लिविंग लिमिटेड के शेयर को लेकर एनालिस्ट का नजरिया सकारात्मक है.
नई दिल्ली. मिडकैप स्टॉक वेल्सपन लिविंग लिमिटेड (Welspun Living Ltd Share) के शेयर विदेशी संस्थागत निवेशकों के साथ ही घरेलू निवेशकों का भी फेवरेट बन गया है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी 6.33 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर ली. दिग्गज निवेशक आकाश भंसाली भी साल 2022 के बाद हर तिमाही में लगातार अपनी हिस्सेदारी इस शेयर में बढ़ा रहे हैं. वेल्सपन लिविंग लिमिटेड का शेयर पिछले एक साल में 101 फीसदी उछल चुका है. पिछले कारोबारी स्तर यानी गुरुवार को यह मल्टीबैगर स्टॉक 1.18 फीसदी तेजी के साथ 137.55 रुपये पर बंद हुआ था.
वेल्सपन लिविंग लिमिटेड के शेयर को लेकर एनालिस्ट का नजरिया सकारात्मक है. उनका मानना है कि इस स्टॉक में अभी भी मुनाफा देने का काफी दम बाकी है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 13350 करोड़ रुपए है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 145.65 रुपए है, जबकि 52 वीक लो लेवल 133.90 रुपए है.
ये भी पढ़ें- सोने के कप में चाय पीता था यह शख्स, गले में चेन से लेकर हाथ में घड़ी तक गोल्ड की, आज भी बात करते हैं लोग
एफआईआई बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारीवेल्सपन लिविंग लिमिटेड में विदेशी संस्थागत निवेशक पिछले कुछ महीनों से लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ट्रेंड लाइन डाटा के मुताबिक, इस स्टॉक में एफआईआई/एफपीआई ने दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में Welspun Living में अपनी हिस्सेदारी 6.33 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर ली. प्रोमोटर्स के पास कंपनी के 70.50 फीसदी शेयर हैं. पब्लिक होल्डिंग 15.52 फीसदी और म्यूचुअल फंड भी इस स्टॉक में 2.03 फीसदी होल्डिंग है.
आकाश भंसाली लगातार खरीद रहे हैं शेयर वेलस्पन लिविंग के शेयरों पर दिग्गज निवेशक आकाश भंसाली बुलिश हैं. उनके पास कंपनी के 14,220,781 शेयर्स हैं. ट्रेंडलाइन के अनुसार उनके पास इस कंपनी में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनकी इस होल्डिंग की वैल्यू 195.3 करोड़ रुपए है. गौरतलब है कि आकाश भंसाली साल 2022 के बाद हर तिमाही में इस स्टॉक में अपनी पोज़ीशन बढ़ाई है.
एक साल में दिया 101 फीसदी रिटर्न वेलस्पन लिविंग के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर एक साल पहले 27 जनवरी 2023 को 68.40 रुपये के स्तर पर थे, जो अब बढकर 137.55 रुपये पर पहुंच गए हैं. इस तरह एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 101 फीसदी मुनाफा दिया है. ओवरऑल इस स्टॉक पर सभी निवेशक बुलिश रुख अपनाए हुए हैं और कंपनी को मिल रहे विदेशी ऑर्डर से उम्मीद है कि इसके फंडामेंटल्स और भी मज़बूत होंगे.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 12:35 IST