सीजफायर किन शर्तों पर किया गया? डोनाल्ड ट्रंप से क्यों खफा हैं सचिन पायलट… क्या कर रहे हैं मांग

Last Updated:May 14, 2025, 17:53 IST
Jaipur News: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दावा कर रहे हैं कि उन्होंने युद्धविराम कराया. उनके बयान से बवाल मचा …और पढ़ें
राजस्थान से कांग्रेस नेता सचिन पायलट. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
सचिन पायलट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से नाराज.मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग.मंत्री ने दिया था कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान.
जयपुरः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच ‘युद्धविराम’ का दावा कर रहे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सरकार से पूछा कि सरकार बताए सीज फायर किन शर्तों पर किया गया. क्या पाकिस्तान से आतंकवाद नहीं होगा इसकी गारंटी दी गई. पायलट ने कहा कि जिस तरह ट्रंप दावा कर रहे हैं कि व्यापार का लालच देकर सीज फायर करवाया, ट्रंप भारत की तुलना जिस तरह पाकिस्तान से कर रहे हैं ये आपत्तिजनक है. सरकार ट्रंप के दावों पर सफाई दे.
डोनाल्ड ट्रंप से क्यों खफा हैं सचिन पायलट
अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने का दावा कर रहे हैं. ट्रंप ने हाल ही में सउदी अरब के दौरे पर बयान दिया था कि “मैंने कहा, दोस्त, आओ डील करते हैं. कुछ बिजनेस करते हैं. एक-दूसरे पर न्यूक्लियर मिसाइल नहीं चलाते हैं…” अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और पाकिस्तान, दोनों के नेताओं की तारीफ की और उन्हें ‘शक्तिशाली, मजबूत, स्मार्ट’ बताया. डोनाल्ड ट्रंप के इसी बयान को लेकर कांग्रेस के अन्य नेताओं समेत सचिन पायलट ने भी मोर्चा खोल दिया.
क्या मांग कर रहे पायलट
सचिन पायलट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री के इस्तीफे की मांग की. दरअसल, मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सामने आया. जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी. मंत्री ने सोफिया को आतंकियों की बहन बता दिया था. जिसके बाद उनके खिलाफ देश भर में प्रदर्शन जारी है. यह वजह है कि पायलट ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे के मांग की है.
पायलट ने क्या कहा
पायलट ने सबसे पहले कर्नल सोफिया पर टिप्पणी के मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया के लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्द बेहद निंदनीय हैं. यह देश की सेना का अपमान है और ऐसे मंत्री को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.
Mahesh Amrawanshi
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
सीजफायर किन शर्तों पर किया गया? डोनाल्ड ट्रंप से क्यों खफा हैं सचिन पायलट…