On what issues are the Congress Party candidates seeking votes from the public in Dausa by-election?

दौसा. दौसा में उपचुनाव होने जा रहे हैं और उपचुनाव को लेकर अब नेता भी यहां सक्रिय हो गए हैं. राजनीतिक पार्टियों के नेता अलग-अलग जगह पर पहुंचकर सभा भी करने लगे हैं और अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीतने के लिए बड़े नेता यहां डेरा डाल चुके हैं. इसी के बीच हमारी टीम के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल उर्फ डीसी बैरवा से वार्ता की तो उन्होंने कहा शिक्षा को लेकर कई व्यवस्थाएं यहां जीतने के बाद की जाएगी.
दौसा में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दीनदयाल उर्फ डीसी बैरवा बताया कि दौसा में अनेक मुद्दे हैं जिन पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. पिछली कांग्रेस पार्टी के द्वारा यहां अनेक योजनाएं चला रखी थी जो मुफ्त सुविधा आमजन को उपलब्ध करवा रही थी उन्हें बीजेपी पार्टी के द्वारा बंद कर दिया गया है. इन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और जनता से हमारे पक्ष में मत करने का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.
बीजेपी पार्टी को बताया पर्ची पार्टीजब हमारे संवाददाता पुष्पेंद्र मीणा के द्वारा कांग्रेस के प्रत्याशी दीनदयाल उर्फ डीसी के साथ वार्ता चल रही थी तभी उन्होंने बताया कि भाजपा की राजस्थान में पर्ची सरकार है यहां पर पर्ची के माध्यम से ही सब कार्य किए जा रहे हैं. कब दिल्ली से पर्ची आ जाए और कब क्या बदलाव हो जाए यह बीजेपी पार्टी के नेताओं को भी पता नहीं होता है. भाजपा पार्टी के द्वारा जो कार्य किया जा रहे हैं उनसे क्षेत्र की जनता नाराज है और नाराजगी के चलते उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की विजय होगी.
शिक्षा को लेकर यह कार्य किए जाएंगेकांग्रेस के प्रत्याशी दीनदयाल उर्फ डीसी से वार्ता की गई जिसमें डीसी ने बताया कि गहलोत की जब सरकार थी तो उनके द्वारा विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा के लिए शुरुआत की गई थी. गांव में भी अंग्रेजी मध्य की पढ़ाई मुफ्त मिल रही है यह भी हमारी पार्टी के द्वारा किया गया कार्य है और छात्राओं के लिए 10वीं 12वीं एम ए, बी ए तक छात्राओं को मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की गई है. हमारी पार्टी शिक्षा को लेकर कार्य करती है और आगे भी कार्य करती रहेगी.
रंग बदलती है बीजेपी पार्टीकांग्रेस के प्रत्याशी डीसी बैरवा ने बताया कि भाजपा पार्टी के द्वारा शिक्षा को लेकर कार्य करना नहीं आता है उनके द्वारा तो छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की जाती है उनका रंग बदलना, स्कूलों में चल रही ड्रेस का रंग बदलना अधिक आता है. जब भारतीय जनता पार्टी के सरकार राजस्थान में बनी थी तो उन्होंने कहा था एक साल में 1 लाख नौकरियां देंगे लेकिन कोई भी नौकरी नहीं लगा पाई और ठंडे बस्ते में यह योजना डाल दी. और उन्होंने कहा शिक्षा को लेकर अनेक योजनाएं संचालित की जाएगी जिससे छात्र-छात्रा आसानी से दौसा में रहकर पढ़ाई कर सकें.
Tags: Dausa news, Ground Report, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 15:02 IST