कभी था मशहूर डॉक्टर, आज सड़कों पर मांग रहा भीख, धोखेबाज बीवी ने बना डाला ऐसा हाल

प्यार में बड़ी ताकत होती है. प्यार एक कमजोर शख्स को इतनी हिम्मत दे देता है कि वो बड़ी से बड़ी मुसीबत भी झेल लेता है. संसार की हर अड़चन प्यार के सामने छोटी दिखने लगती है. लेकिन यही प्यार किसी को तबाह भी कर देता है. जब आप किसी से सच्चा प्यार करें और बदले में आपको धोखा मिले तो ये जीते जी मौत के समान होता है. इस धोखे की वजह से कैसे कोई तबाह हो जाता है, इसका एक उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने शहर में घूम रहे एक भिखारी का वीडियो शेयर किया. शख्स भिखारी की मदद के लिए उसके पास गया था. ठंड की रात में भिखारी हाफ पैंट पहने भीख मांग रहा था. ऐसे में शख्स ने उसकी मदद का फैसला किया. खाना और कंबल लेकर शख्स भिखारी के पास गया. लेकिन उससे बातचीत करने पर जो सच सामने आया, उसने शख्स को रुला दिया.
डॉक्टर का हुआ ऐसा हालशख्स भिखारी की मदद के लिए उसके पास गया था. उसने पहले भिखारी को खाना ऑफर किया और उसके बाद उसे कंबल भेंट की. लेकिन भिखारी ने उसकी मदद लेने से इंकार कर दिया. बातचीत के दौरान पता चला कई आज जो सड़क के किनारे भीख मांगने को मजबूर है, असल में वो कभी पेशे से डॉक्टर था. जी हां, वीडियो में दिखाई दे रहा भिखारी पढ़ा-लिखा निकला और पेशे से डॉक्टर भी.