‘एक बार फिर वही एहसास’, 25 सालों बाद ‘धड़कन’ की री-रिलीज से गदगद हुए सुनील शेट्टी, जाहिर की अपनी खुशी

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की फिल्म धड़कन साल 2000 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी भी नजर आए थे. 25 साल बाद यह फिल्म एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज होने वाली है जिससे सुनील शेट्टी गदगद हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ अपनी खुशी जाहिर की है.
सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया. इसमें अक्षय कुमार और शिल्पा भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘प्यार और भावनाओं की एक सदाबहार कहानी 23 मई को फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही है. चलिए, एक बार फिर उसी एहसास की धड़कनों को अपने दिलों से जोड़ते हैं.
बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी में रिलीज होगी फिल्मइस फिल्म को भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में डिजिटल रूप से रीमास्टर्ड फॉर्मेट में बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी के साथ रिलीज किया जाएगा. धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी ‘धड़कन’ प्यार, दिल टूटने और जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर आधारित कहानी है. फिल्म में शिल्पा शेट्टी अंजलि की भूमिका में नजर आईं. वहीं, सुनील शेट्टी उनके प्रेमी देव का रोल निभाया था. लव ट्रायंगल बेस्ड फिल्म में अक्षय कुमार, शिल्पा के पति राम के किरदार में दिखाई दिए थे.
(फोटो साभार: Instagram)
फिल्म के सभी गानों को किया गया पसंदफिल्म की स्टारकास्ट, कहानी के अलावा गानों को भी काफी पसंद किया गया. ‘तुम दिल की धड़कन में रहते हो’, ‘अक्सर इस दुनिया में अंजाने मिलते हैं’, ‘ना-ना करते प्यार’, ‘दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है’ समेत कई गाने हैं, जिन्हें आज भी लोग गुनगुनाते हैं. इस साल कई पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इस लिस्ट में विपुल अमृतलाल शाह के डायरेक्शन में बनी ‘नमस्ते लंदन’ भी है. इसमें ऋषि कपूर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और हॉलीवुड अभिनेता क्लाइव स्टैंडन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म सिनेमाघरों में 14 मार्च को रिलीज हुई थी.
थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुईं ये फिल्मेंइसके अलावा आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की ‘विक्की डोनर’, राधिका आप्टे की ‘हंटर’, आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की ‘हाइवे’, अभय देओल की ‘रोड, मूवी’ के अलावा ‘सनम तेरी कसम’, ‘पद्मावत’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘बीवी नंबर-1’ भी फिर से रिलीज की जा चुकी हैं. वहीं, सिनेमाघरों में ‘कहो ना प्यार है’, ‘कल हो ना हो’, ‘लैला मजनू’, ‘रॉकस्टार’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘करण अर्जुन’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘तुम्बाड’, ‘सत्या’ के साथ ही अन्य कई फिल्में आ चुकी हैं.