Rajasthan
सड़को पर घूमने निकला…उदयपुर में फिर मचा हड़कंप! गांव के घर में घुसा लेपर्ड, ग्रामीणों ने सूझबूझ से किया कैद

सड़को पर घूमने निकला…उदयपुर में फिर मचा हड़कंप! गांव के घर में घुसा लेपर्ड
Udaipur Leopard Resque. राजस्थान के उदयपुर जिले के कुराबड़ इलाके में लगातार दूसरे दिन तेंदुए की दस्तक ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी. सोमवार सुबह करीब 7 बजे खेतों से होता हुआ एक लेपर्ड अचानक बस्ती में दाखिल हो गया और एक कच्चे मकान के अंदर जा घुसा. गनीमत रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए घर का गेट बंद कर तेंदुए को एक कमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने उसे ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में डालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
homevideos
सड़को पर घूमने निकला…उदयपुर में फिर मचा हड़कंप! गांव के घर में घुसा लेपर्ड




